Muzaffarpur News: बूढ़ी गंडक के दोनों तरफ छठ घाट, निजी नाव पर रोक

Muzaffarpur News: छठ को लेकर नगर निगम ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है। बूढ़ी गंडक के दोनों तरफ घाट की व्यवस्था की गई है। वहीं प्रशासन ने निजी नाव के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। हर घाटों पर दो दो गोताखोर भी मौजूद रहेंगे।

By Aniket Kumar | November 6, 2024 11:09 AM
an image

Muzaffarpur News: बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनाये जा रहे छठ घाट की प्रशासनिक रूप से अंतिम तैयारी करने में नगर निगम जुटा है. इसका जायजा लेने के लिए मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम व डीआईजी बाबू राम पहुंचे. दोनों संयुक्त रूप से नदी में इनफ्लैटेबल बोट के माध्यम से सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से लेकर लकड़ी ढाई, चंदवारा घाट तक का निरीक्षण किया. आश्रम व अखाड़ाघाट की भी व्यवस्था को देखा. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि शहरी क्षेत्र से सटे घाटों का निर्माण नगर निगम करा रहा है. वहीं, नदी की दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में मुशहरी के अंचल अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गयी है. छठ व्रती दोनों तरफ से उपस्थित होकर पूजा करेंगे. डीएम ने घाट तक पहुंचने को बनाये गये पहुंच पथ से लेकर लाइट आदि के बारे में पूरी जानकारी से अवगत कराया. 

बैरिकेडिंग की व्यवस्था 

कमिश्नर ने बताया कि घाटों पर आपदा प्रबंधन के तहत नदियों एवं तालाबों में पर्याप्त संख्या में नाव, गोताखोर एवं एसडीआरएफ टीम की तैनाती रहेगी. सभी घाटों पर लगभग पांच सौ आपदा मित्र भी तैनात रहेंगे. नदियों एवं तालाबों के गहरे पानी में प्रवेश नहीं करने तथा तालाबों के गहरे पानी में जाने से रोकने हेतु तालाबों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो. जिलाधिकारी ने आम लोगों से गहरे पानी में प्रवेश नहीं करने एवं प्रशासनिक स्तर से दिए जा रहे निर्देशों का पालन करने की अपील की है. साथ ही निजी नावों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गयी है. निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से एसएसपी राकेश कुमार, नगर आयुक्त विक्रम विरकर के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी व एसडीओ मौजूद थे.

Exit mobile version