Muzaffarpur News: साहेबगंज नगर परिषद के नवानगर निजामत के डालडा चौक के पास स्थित किराना व रेडिमेड कपड़ा दुकानदार सुधीर ठाकुर के पुत्र दीपांशु कुमार को शुक्रवार की रात बदमाशों ने गोली मार दी. उन्हें सीएचसी ले जाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे. रेडीमेड कपड़े की खरीदारी की. कपड़ा का ऑनलाइन पेमेंट कर दिया. इसके बाद दुकान से बाहर निकलते समय एक युवक ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों के जुटने के पहले दोनों युवक भाग निकले. गोली से घायल दीपांशु कुमार ने गोली मारने वाले को पहचान लेने की बात कही. बताया कि गोली मारने वाला उनके ही गांव का निवासी है.
बड़े भाई की भी हो चुकी है हत्या
इस घटना के पहले बीते 12 मई को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साहेबगंज के परिसर में उनके बड़े भाई हिमांशु कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सूचना पर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने मामले की छानबीन की. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने एक खोखा बरामद किया. साथ ही पूछताछ के लिए तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
शार्प शूटर गोविंद शर्मा गिरफ्तार
उधर शार्प शूटर गोविंद कुमार शर्मा को चैक रिपब्लिक निर्मित सीजेड पिस्टल व 9 एमएम की 74 कारतूस के साथ पकड़ा गया है. मुशहरी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सुबह द्वारका नगर पावर ग्रिड के पास वाहन चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा, गोविंद पटना से ऑनलाइन कार बुक कर मनिवारी थाना क्षेत्र के सिलीत गजपति स्थित अपने घर लौट रहा था. पुलिस ने बीआर 21 एबी 6381 नंबर की कार जब्त कर उसके चालक नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया है, नीतीश शिवहर जिले के तरियानी थाना के जगदीशपुर कोटिया गांव का रहने वाला है. गोविंद इसी गाड़ी से आ रहा था. एसएसपी राकेश कुमार, ग्रामीण एसपी विद्या सागर समेत जिला पुलिस सभी वरीय अधिकारियों ने गोविंद से पूछताछ की है.