22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में जलजमाव और सड़कों के विकास पर जोर, समग्र विकास योजना के तहत तैयारी तेज

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत नगर निकायों में विकास कार्यों को तेज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत नगर निकायों में विकास कार्यों को तेज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 14 दिसंबर को संभावित रूप से जिले के प्रभारी मंत्री सह उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दौरे को देखते हुए, चिह्नित योजनाओं का एस्टिमेट और अन्य आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं.

नगर निकायों को दिए गए निर्देश

सोमवार को नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी नगर पंचायत और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत चयनित कार्यों की प्राथमिकता तय करने और त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

योजनाओं के चयन की प्रक्रिया

योजनाओं का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा. समिति की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे, जबकि जिला पदाधिकारी सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे. समिति में स्थानीय विधायक, विधान पार्षद, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त या नगर कार्यपालक पदाधिकारी, और बुडको के संबंधित कार्यपालक अभियंता सदस्य होंगे.

इन सड़कों को मिलेगा महत्व

योजना के तहत उन सड़कों को प्राथमिकता दी जाएगी जो नगर निकाय की हैं और एसएच-एनएच या पथ निर्माण विभाग की सड़कों से लिंक होती हैं. जनता की जरूरतों और अधिक आबादी को लाभ पहुंचाने वाली सड़कों को भी योजना में प्राथमिकता दी जाएगी.

नालों और जलजमाव पर विशेष ध्यान

नालों के चयन में आउटफॉल एरिया को प्राथमिकता दी जाएगी. अत्यधिक जलजमाव वाले क्षेत्रों के लिए ट्रंक चैनल बनाए जाएंगे और उन्हें आउटफॉल चैनल से जोड़ा जाएगा, जिससे जल निकासी की समस्या का समाधान हो सकेगा.

नागरिक सुविधाओं का विस्तार

योजना के तहत झीलों, तालाबों, पार्कों और घाटों का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा. इन कार्यों से न केवल नगर निकायों की संरचना में सुधार होगा, बल्कि नागरिक सुविधाओं का भी विस्तार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें