कोंग्रेस MLA विजेंद्र चौधरी ने विधानसभा चुनाव में उतरने का किया ऐलान, विरोधियों को दिया करारा जवाब

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नगर के कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है.

By Anshuman Parashar | December 13, 2024 11:04 PM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नगर के कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. उन्होंने साफ कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनके खिलाफ फैलाए जा रहे बीमार होने के अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. विधायक ने यह भी बताया कि न तो उनकी बेटी और न ही परिवार के किसी अन्य सदस्य का चुनावी मैदान में उतरने का कोई इरादा है.

नगर निगम के कामकाज को भी ‘इलाज’ किया है

विरोधियों को करारा जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि उनके सामने कोई भी राजनीतिक नेता नहीं है, जो उनसे मुकाबला कर सके. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ शहर के विधायक नहीं, बल्कि एक राजनीतिक डॉक्टर भी हैं, जो समय-समय पर राजनीति के खेल को सुलझाने का काम करते रहते हैं. उन्होंने नगर निगम के कामकाज को भी ‘इलाज’ किया है और अब सब कुछ बेहतर हो गया है.

रेलवे गुमटी पर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा

चौधरी ने कहा कि आगामी आठ महीनों में शहर में वह सभी काम पूरे किए जाएंगे, जो पिछले दो सालों में नहीं हो पाए थे. विशेष रूप से जर्जर सड़कों की मरम्मत की जाएगी और शहर के जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे गुमटी पर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा, अखाड़ाघाट पुल के समानांतर दूसरा पुल भी बन रहा है, जिस पर काम जारी है.

विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर कमेटियां गठित करने को कहा है और यह सुनिश्चित किया है कि उनके कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे.

Next Article

Exit mobile version