सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण करा रहे ठेकेदार ने 2.65 करोड़ के धोखाधड़ी की करायी प्राथमिकी, पुलिस कर रही है छानबीन
एसकेएमसीएच में निर्माणाधीन सुपरस्पेशलिटी वार्ड निर्माण में ग्रहण लग गया है. पेटी कॉटैक्टर ने भुगतान नहीं होने पर में. विजेता प्रोजेक्टस एंड इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड पर 2.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी अहियापुर थाना में दर्ज करायी है.
एसकेएमसीएच में निर्माणाधीन सुपरस्पेशलिटी वार्ड निर्माण में ग्रहण लग गया है. पेटी कॉटैक्टर ने भुगतान नहीं होने पर में. विजेता प्रोजेक्टस एंड इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड पर 2.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी अहियापुर थाना में दर्ज करायी है.
अमित कुमार सिंह ने बताया
पटना निवासी अमित कुमार सिंह ने बताया कि एसकेएमसीएच में सुपरस्पेशियलिटी वार्ड निर्माण कार्य का कंटेंट भारत सरकार से मे. विजेता प्रोजेक्टस एंड इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड को मिला था. पटना में एक विधायक के माध्यम से कंपनी के चेयरमैन रांची निवासी पंचम सिंह से मुलाकात हुई. एसकेएमसीएच में काम करने के लिए सब एग्रीमेंट बनाया. फिर मेरी कंपनी सुपरस्पेशलिटी वार्ड निर्माण करने लगी.
Also Read: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सजा काट रहे आरोपी की तिहाड़ जेल में मौत, बच्चियों से दुष्कर्म मामले में CBI ने किया था गिरफ्तार
8. 45 करोड़ की पूंजी लगाया
अमित सिंह ने आगे बताया कि निर्माण में मैंने अपनी 8.45 करोड़ की पूंजी लगा कर काम किया. माइलस्टोन का काम करने के बाद 2.65 करोड़ का भुगतान विभाग से मे. विजेता प्रोजेक्टस एंड इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड को किया गया. लेकिन कंपनी ने मेरा भुगतान नहीं किया. रुपये मांगने पर धमकी दी गयी.
छह लोगों पर हुई प्राथमिकी
इधर, पेटी कंटेंक्टर अमित सिंह के दिये शिकायत पर अहियापुर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ जालसाजी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें मे. विजेता प्रोजेक्टस एंड इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड के चेयरमैन पंचम सिंह रांची, इंदू भूषण झा रांची, रामेश्वर प्रसाद कोडरमा झारखंड, विशाल कुमार सिंह, विक्रांत कुमार सिंह व रवींद्र भारती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सभी आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Posted by : Thakur Shaktilochan