Muzaffarpur News: लाखों का पटाखा जब्त, छापेमारी से मचा हड़कंप

Muzaffarpur News: जिले के पटाखा मंडी से पुलिस की छापेमारी में लाखों के पटाखा जब्त किए गए हैं। छापेमारी से पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मंडी में पुलिस की तैनाती की गई है।

By Aniket Kumar | October 28, 2024 5:50 PM

Muzaffarpur News: जिला पुलिस ने दिवाली से ठीक पहले पटाखों के दुकान पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में लाखों का पटाखा जब्त हुआ है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखों पर लगे बैन के बाद जिला प्रशासन ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है। रोक के बावजूद बिक्री की सूचना पर एसडीओ पूर्वी और एएसपी नगर भानु प्रताप ने नगर थाना क्षेत्र के पटाखा मंडी  में आज छापेमारी की। छापेमारी की खबर मिलते ही कई पटाखा दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए। 

बन रहा सीजर लिस्ट

एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि हमलोग पटाखे की बिक्री की सूचना मिलने पर छापेमारी के लिए आए थे। मुजफ्फरपुर में ग्रीन पटाखा भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि यहां आने पर कुछ दुकान खुले हुए मिले, जिसमें पटाखे बेचे जा रहे थे। इन दुकानों से पटाखा जब्त कर सीजर लिस्ट बनाया जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पटाखा मंडी में पुलिस तैनात

एएसपी नगर भानु प्रताप ने बताया कि नए आदेश के बाद अब ग्रीन पटाखों पर भी रोक लगा दी गई है। तो अब जिले में लाइसेंस और बिना लाइसेंस किसी भी तरह से पटाखे नहीं बेच सकते हैं। कई दुकानदार पहले ही दुकान बंद कर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यहां पटाखा मंडी में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि रात में पटाखा न बेची जा सके।

Next Article

Exit mobile version