Muzaffarpur News: सिर्फ प्रोडक्ट रिव्यू देना है… इसके बदले पैसे मिलेंगे, साइबर अपराधियों ने महिला से ठगे 7.10 लाख रुपए

Muzaffarpur News: जिले के सकरा थानाक्षेत्र में साइबर ठगों ने एक महिला को अपना निशाना बनाते हुए उससे करीब 7.10 लाख रुपए ठग लिए. महिला को ऑनलाइन रुपए कमाने का लालच देकर अपने चंगुल में फंसा लिया और उसके अकाउंट से पैसे उड़ा दिए. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 26, 2025 1:36 PM

Muzaffarpur News: जिल में इन दिनों डिजिटल फ्रॉड का मामला तेजी से बढ़ा है. आए दिन कोई न कोई ठगी का मामला सामने आता रहता है. ताजा मामला सकरा थाना क्षेत्र के मीरापुर इलाके का है, जहां एक महिला को रिव्यू के ट्रैप में फंसाकर 7.10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. साइबर अपराधी महिला को और पैसे देने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन महिला के पास पैसा नहीं था. इस कारण उसने ठगी को लेकर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत की. प्रियंका ने पुलिस को बताया कि उनके टेलीग्राम और वाट्सएप पर एक मैसेज आया. उसे बताया गया कि व्यापारियों के प्रोडक्ट के लिए अच्छी रेटिंग देनी है. इसके बदले उन्हें पैसे दिये जाएंगे. किसी प्रकार का कोई प्रोडक्ट भी नहीं खरीदने की जरूरत होगी. प्रतिदिन महज 33 रिव्यू देना है. इसके बदले 300 से 400 रुपये मिलेंगे. इसे खाते में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं. 

टास्क पूरा करने पर पैसे भी दिए गए

इसी लालच में आकर उन्होंने लिंक पर क्लिक कर अकाउंट रजिस्टर किया. रजिस्टर करते ही उन्हें असाइनमेंट दिया गया. जब उन्होंने असाइनमेंट पूरा कर लिया तो 450 रुपये भी दिये गये. यहां से शातिरों ने असली खेल शुरू किया. बताया कि नए सदस्यों के लिए ऑफर चल रहा है. 10000 रुपये निवेश करने पर 4000 अतिरिक्त कमीशन मिलेगा. पैसा जमा करने के बाद अगले दिन उनके खाते में 12,270 हजार रुपये भेज दिये गए. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

स्पेशल इवेंट के नाम पर कराया इन्वेस्ट

इसके बाद बताया गया कि स्पेशल इवेंट चल रहा है. इसमें इन्वेस्ट करने पर अधिक पैसे मिलेगे. 33 टास्क पूरा करने पर उन्हें बोनस मिलेगा. इसके बाद जैसे ही वे अगला चरण शुरू करतीं. 32 टास्क पूरा करते ही विज्ञापन आ जाता था. इसके बाद वे कहते कि अगले चरण में इसकी राशि भी जोड़कर मिलेगी. यह करते- करते खाते से 7.10 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. महिला के शिकायत करने पर पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. जिन खाते में राशि भेजी गयी है. उन्हें फ्रिज कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ALSO READ: Muzaffarpur News: एटीएम में फंस गया डेबिट कार्ड और आंख के सामने से पैसे उड़ा ले गए ठग 

Next Article

Exit mobile version