Muzaffarpur News: बांध किनारे संदिग्ध स्थिति में पड़ा मिला युवक का शव, गला दबा कर हत्या की आशंका

Muzaffarpur News: जिले के औराई प्रखंड में बागमती नदी के पास बांध किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. शव के गले पर निशान है. पुलिस आशंका जता रही है कि युवक की गला दबा कर हत्या की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

By Aniket Kumar | December 4, 2024 12:15 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के औराई में संदिग्ध परिस्थिति में एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. साथ ही कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि, अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सुबह लोगों ने देखा शव

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई इलाके के महिषवारा में स्थित बागमती नदी के पास का है. सुबह-सुबह गांव के लोगों ने बांध किनारे एक युवक का शव देखा. इसके बाद पूरे इलाके में बात फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी औराई थाना को दी. 

ALSO READ: Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, अगर ये गलती की तो होगी FIR, जल्दी पढ़ें

गला दबा कर हत्या की आशंका

सूचना मिलते ही बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए औराई के प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी अभिजीत अलकेश भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया जो बात सामने आई है वह यह है कि युवक की गला दबा कर हत्या की गई है. क्योंकि बरामद शव के गले में निशान पाया गया है. शव की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस को अभी तक हत्या की कोई ठोस वजह का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

ALSO READ: Muzaffarpur Weather: इस दिन से पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, अभी से निकाल लें रजाई-कंबल

Exit mobile version