Muzaffarpur News: 7 दिन में मिले डेंगू के 15 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 225

Muzaffarpur News: जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते एक सप्ताह में 15 नए मरीज मिले हैं। वहीं कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 225 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

By Aniket Kumar | November 8, 2024 12:32 PM

Muzaffarpur News: जिले में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते सात दिनों में जिले में 15 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई. सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग रही है. इसमें सबसे ज्यादा मरीज बाहर से आने वाले बताये गये हैं. सभी मरीज अलग-अलग क्षेत्रों के हैं। नए आंकड़ों के अनुसार, कुल मरीजों की संख्या 225 हो गई है। लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रचार प्रसार को तेज करने का निर्देश दिया है।

ये हैं डेंगू के प्रमुख लक्षण

डेंगू के मरीजों में तेज बुखार, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, सिर में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसके अलावा आंखों मे दर्द, जी मिचलाना और उल्टी होना जैसे लक्षण भी दिखते हैं। गंभीर मामलों में नाक, मुंह व मसूड़ों से खून आना व स्किन पर चकत्ता उभरने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

कैसे फैलता है डेंगू

बता दें, डेंगू लोगों में एडीज प्रजाति की मादा मच्छरों के काटने से फैलता है। कभी-कभी टाइगर मच्छर यानी एडीज एल्बोपिक्टस के काटने से भी यह बीमारी फैलती है। जब एडीज प्रजाति का मच्छर किसी संक्रमित व्यक्ति को काटता है और उसके बाद वह स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, जिससे वह भी संक्रमित हो जाता है। बता दें, यह वायरस गर्भवती महिला से उसके शिशु में या रक्तदान के माध्यम से भी फैल सकता है।

ऐसे करें बचाव

एडीज मच्छर जमे हुए पानी में पनपता है। ऐसे में घर के कूलर, पानी टंकी, चिड़ियो के लिए बर्तन में रखे गए पानी, फ्रिज के ट्रे और पौधों के गमलों में पानी को अधिक समय तक पानी न जमा होने दें। उसे हमेशा बदलते रहें।

Next Article

Exit mobile version