Muzaffarpur News: डेंगू मरीज का इलाज नहीं करने पर हंगामा, 15 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 225
Muzaffarpur News: जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। मरीजों की कुल संख्या 224 हो गई है। बीते दिन अस्पताल में डेंगू के मरीज की उचित समय पर इलाज नहीं हुआ। जिससे मरीज की हालत और बिगड़ गई। फिर बात में उसे भर्ती किया गया।
Muzaffarpur News: एसकेएमसीएच में लापरवाही रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. ताजा मामला सोमवार का है. सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर निवासी डेंगू के संदिग्ध मरीज विजय कुमार को गंभीर हालत में लाया गया. लेकिन, करीब एक घंटा तक इलाज नहीं हुआ. परिजन का आरोप है कि इमरजेंसी में डॉक्टर ने देखा तक नहीं गुहार लगाने पर गार्ड को बुलाकर निकलवा दिया. इस बीच इमरजेंसी गेट के बाहर मरीज बेहोश होकर गिर पड़ा. करीब 10 मिनट तक बेहोश रहा. परिजन में चीख-पुकार मच गयी तब एसकेएमसीएच प्रबंधन के स्टाफ ने ट्रॉली बुलाकर मरीज को इमरजेंसी में भर्ती किया. उसकी स्थिति अभी नाजुक है.
परिजन अजय कुमार ने बताया कि चार दिन पहले विजय दिल्ली से आया था. वहां निजी जांच घर में टेस्ट कराने पर डेंगू व मलेरिया की रिपोर्ट मिली. सोमवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गयी. अजय ने बताया कि ट्रॉली वाले ने भी 200 रुपये मांगे. एसकेएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है तो जांच की जायेगी.
मरीजों की संख्या पहुंची 225
जिले में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को जिले में 15 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 225 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इनमें से अधिकांश मरीज बाहर से आने वाले हैं, जो जिले में बीमारी फैलने का एक कारण हो सकता है. जिला वेक्टर डिजीज अधिकारी डॉ. सुधीर के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए कई एहतियाती कदम उठा रहा है. हालांकि, मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. विभाग की ओर से घर-घर सर्वेक्षण, मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए दवाइयों का छिड़काव और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को इस बीमारी के खतरे से अवगत कराया जा सके.
मरीजों की संख्या में कमी नहीं दिख रही
डॉक्टरों का मानना है कि दिवाली के बाद स्थिति में सुधार आ सकता है, लेकिन मौजूदा हालात में मरीजों की संख्या में कमी नहीं दिख रही. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रजनन बढ़ा है, जिससे डेंगू के मामलों में वृद्धि हो रही है. उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, पानी जमा न होने दें और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के बावजूद, आम जनता की जागरूकता और सतर्कता जरूरी है. लोग व्यक्तिगत स्तर पर सावधानियां बरतें, जैसे कूलर और फूलदान में पानी जमा न होने दें, ताकि मच्छरों को पनपने का मौका न मिले.