Muzaffarpur News: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान याेजना के नये पाेर्टल पर अब भी सैकड़ाें छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग हाेने या अन्य कारणाें से डाटा अपलोड नहीं हाे सका है. जिस वजह से परेशान हाेकर छात्राएं विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रही हैं. जिन छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग है, पोर्टल बंद होने से उनकी चिंता बढ़ गयी है. मंगलवार काे कई छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंची थीं. दरअसल, विभाग की ओर से 31 जनवरी तक ही पाेर्टल खाेला गया था.
1.38 लाख छात्राओं का डाटा नए पोर्टल पर हुआ अपलोड
मामले में अधिकारियाें का कहना है कि कई विश्वविद्यालयाें से समय बढ़ाने का अनुराेध उच्च शिक्षा निदेशालय काे भेजा गया है, लेकिन अब तक काेई आदेश नहीं आया है. वहीं अब तक के रिकॉर्ड के तहत बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से 4 सत्र में स्नातक उत्तीर्ण 1.38 लाख छात्राओं का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान याेजना के नये पाेर्टल पर डाटा अपलाेड कर दिया गया है. जिसमें सत्र 2018-21 से 2021-24 तक की छात्राओं का डाटा अपलाेड हुआ है. करीब सालभर बाद दिसंबर में पाेर्टल खाेला गया. उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया था कि नवंबर 2024 तक विश्वविद्यालय की ओर से जारी रिजल्ट के आधार पर उत्तीर्ण छात्राओं का नाम पाेर्टल पर अपलाेड करें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मार्कशीट का सीरियल नंबर न होने के कारण हुई दिक्कत
बीआरएबीयू में सत्र 2018-21, 2019-22 व 2020-23 का रिजल्ट ही इस अवधि में जारी हुआ था. इसके बाद समय बढ़ाकर 31 जनवरी तक किया गया. सत्र 2021-24 का रिजल्ट दिसंबर में जारी हाे गया, लेकिन मार्कशीट का सीरियल नंबर नहीं हाेने के कारण पाेर्टल पर डाटा अपलाेड करने में तकनीकी दिक्कत आ रही थी. हालांकि विश्वविद्यालय स्तर पर इस समस्या का भी हल निकाला गया.
ALSO READ: हाय गजब! मुजफ्फरपुर का भिखारी निकला लखपति, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो सच आया सामने