Muzaffarpur: पत्नी फोन पर दूसरे से करती है बात, 2 साल पहले गई मायके अब तक नहीं लौटी… लोकोपायलट ने सुनाई आपबीती

Muzaffarpur News: जिले के आमगोला इलाके में पति पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस आ गई. ससुराल वाले बहू को घर में घुसने से मना कर रहे थे. पति का आरोप है कि पत्नी हमेशा फोन पर किसी दूसरे से बातचीत करती है. जानिए पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 21, 2025 12:42 PM
an image

Muzaffarpur News: जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से पति-पत्नी के विवाद का एक मामला सामने आया है, जिसमें पति ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी हमेशा फोन पर किसी दूसरे से बात करती है. उसका व्यवहार बदल गया है. वहीं पत्नी ने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पूरा मामला थानाक्षेत्र के आमगोला का है. दरअसल, आमगोला के रहने वाले एक लोको पायलट का पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ. समस्तीपुर स्थित मायके से उसकी पत्नी अपने परिवार के साथ ससुराल पहुंच गयी. लेकिन, ससुराल वाले उसको घर में घुसने नहीं दे रहे थे. इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ. विवाद बढ़ने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को थाने पर ले आयी. 

फोन पर दूसरे से बात करती है पत्नी

लड़की पक्ष व लड़का पक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. पुलिस दोनों पक्षों को एक साथ बैठा कर समझौता कराने की कोशिश की. लेकिन, देर शाम तक उनके बीच आपसी सहमति नहीं बन पायी. लोको पायलट का कहना है कि उसकी शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं रहा. उसकी पत्नी हमेशा मोबाइल पर किसी दूसरे से बातचीत करती थी. उसको समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, नहीं समझी. बिना कहे अपने मायके चली जाती थी. 2023 में मायके गयी अभी तक वापस नहीं लौटी. हमारे तरफ से कोर्ट में तलाक को लेकर पहले आवेदन दिया जा चुका है. 

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें

पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

वहीं, लड़की का आरोप था कि उसकी शादी में पिता ने उपहार के रूप में 15 लाख नकद और 6 लाख से अधिक का सामान दिया था. लेकिन, उसके ससुराल वाले दहेज में मोटी रकम का डिमांड करते हैं. उसको तरह- तरह से प्रताड़ित करते हैं. उसका एक डेढ़ साल का बेटा है. धमकी देता है कि अगर जबरन आकर ससुराल में रही तो भट्ठी में डालकर दोनों को जिंदा जलाकर मार देंगे.

ALSO READ: Muzaffarpur News: शिक्षा विभाग ने सभी BEO को दिया सख्त निर्देश, मीटिंग में इस डाटा के साथ हों शामिल

Exit mobile version