13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: दिवाली लाइट्स की धूम, घूमने वाले गणेश जी और आरती की बढ़ी डिमांड

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर दशहरा के बाद से ही बाजार में दिवाली की खरीदारी तेज हो गयी है. खासकर बिजली के रंग-बिरंगे लाइट के बाजार में रौनक आ गयी है. छोटी कल्याणी रोड, तिलक मैदान और दिवान रोड स्थित इलेक्ट्रिक बाजार में इन दिनों रंग-बिरंगे लाइट का डिस्पले किया गया है.

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर दशहरा के बाद से ही बाजार में दिवाली की खरीदारी तेज हो गयी है. खासकर बिजली के रंग-बिरंगे लाइट के बाजार में रौनक आ गयी है. छोटी कल्याणी रोड, तिलक मैदान और दिवान रोड स्थित इलेक्ट्रिक बाजार में इन दिनों रंग-बिरंगे लाइट का डिस्पले किया गया है. यहां से झालर वाले रंगीन बल्ब, पानी वाला एलइडी दीया, हैगिंग दीया, घूमने वाला आरती, घूमने वाला गणेश जी, झूमर व पार लाइट की अधिक बिक्री हो रही है.

इस दिवाली करीब एक करोड़ के रंग-बिरंगे लाइट की बिक्री होगी

विक्रेताओं की माने तो इस बार बाजार से करीब एक करोड़ के रंग-बिरंगे लाइट की बिक्री होगी. इस बार भी बाजार में चाइनीज लाइट की धूम मची है. कम कीमत होने के कारण अधिकतर ग्राहक चाइनीज बल्बों की ही खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि दशहरा के बाद से दिवाली का बाजार शुरू हुआ है, दो-चार दिनों के बाद से कारेाबार में तेजी आएगी. फिलहाल होलसेल कारोबार करने वाले दुकानदार अधिक संख्या में खरीदारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: बेतिया में राजनीतिक झंडे वाली टाटा सफारी से 379 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, चालक फरार

लाइट विक्रेता ने क्या बताया

लाइट विक्रेता चंद्र प्रकाश ने बताया कि घूमने वाले गणेश जी और घूमने वाली आरती की डिमांड अधिक है. इसके अलावा रंगीन बल्बों के झालर भी काफी संख्या में बिक रहा है. तिलक मैदान रोड के इलेक्ट्रिक दुकानदार शुभम ने बताया कि दिवाली के लिए बल्बों का बाजार शुरू हो चुका है. रंग-बिरंगे झालर के अलावा घरों के लिए लोग एलइडी बल्ब भी खरीद रहे हैं. खरीदारी का रूझान बता रहा है कि इस बार का बाजार अच्छा रहने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें