Muzaffarpur News: 2000 क्षमता वाले ऑडिटोरियम के लिए जमीन चिह्नित, डीएम ने किया निरीक्षण

Muzaffarpur News: 2000 क्षमता के चंपारण सत्याग्रह शताब्दी प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने को लेकर डीएम सुव्रत कुमार सेन ने दाउदपुर कोठी के नगर निगम वार्ड-2 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जमीन की जानकारी ली. इसके बाद डीएम के निर्देश पर एडीएम राजस्व की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यों की टीम […]

By Aniket Kumar | October 26, 2024 8:59 AM
an image

Muzaffarpur News: 2000 क्षमता के चंपारण सत्याग्रह शताब्दी प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने को लेकर डीएम सुव्रत कुमार सेन ने दाउदपुर कोठी के नगर निगम वार्ड-2 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जमीन की जानकारी ली. इसके बाद डीएम के निर्देश पर एडीएम राजस्व की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यों की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया तथा सीओ, अमीन द्वारा जमीन की मापी करायी गयी तथा जिलाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित किया गया. कमेटी सदस्यों के साथ डीएम ने बैठक की. इसमें कांटी सीओ ने बताया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के नाम से मौजा दाउदपुर कोठी, थाना नंबर 479, नगर निगम वार्ड 2 में खतियानी  रकवा 10.667 एकड़ दर्ज हैं. वर्तमान में कुल 64 × 84 वर्ग मीटर भूभाग लगभग 1.33 एकड़ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण हेतु नगर निगम को उपलब्ध कराया गया है. इस प्रकार कुल रकबा 9.337 एकड़ जमीन वर्तमान में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीन शेष है. 

3 एकड़ में बनेगा ऑडिटोरियम

इस प्रकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीन कुल 9.337 एकड़ जमीन में से कुल 3 एकड़ भूभाग पर 2000 क्षमता युक्त चंपारण सत्याग्रह शताब्दी प्रेक्षागृह (114 मी× 100मी) निर्माण किया जा सकता है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीन कुल 9.337 एकड़ जमीन में से कुल 3 एकड़ भूभाग पर 2000 क्षमता युक्त चंपारण सत्याग्रह शताब्दी प्रेक्षागृह निर्माण हेतु भवन निर्माण विभाग को उक्त जमीन पर सहमति / अनापत्ति उपलब्ध कराने की अनुशंसा की है. इस प्रकार प्रेक्षागृह निर्माण हेतु पीएचईडी का तीन एकड़ जमीन कला संस्कृति एवं युवा विभाग को हस्तांतरित करने हेतु पत्र भेजी जायेगी. ऐसे में नवीन तकनीक व आधुनिक संसाधन से लैश 2000 क्षमता का चंपारण सत्याग्रह शताब्दी प्रेक्षागृह का निर्माण जल्द शुरू होगा. प्रेक्षागृह के निर्माण होने के उपरांत इसका विविध प्रयोग किया जा सकेगा. आधुनिक संसाधन एवं नवीन तकनीक पर आधारित इस प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम सेमिनार वर्कशॉप प्रशिक्षण कार्यक्रम वृहत बैठक आदि का आयोजन बहुत ही सुगमता से किया जा सकेगा.

Exit mobile version