Muzaffarpur News: आभूषण मंडी में डीआरआई का छापा, बड़ी संख्या में नकदी बरामद
Muzaffarpur News: जिले के आभूषण मंडी में अचानक डीआरआई अधिकारियों ने धावा बोल दिया. करीब दो घंटे की छापेमारी चली. इस दौरान आभूषण कारोबारियों के पास से बड़ी संख्या में नकदी बरामद की गई.
Muzaffarpur News: शहर की सर्राफा मंडी में शुक्रवार की शाम डीआरआइ की टीम ने छापेमारी की. इससे आभूषण कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया. मंडी की एक प्रसिद्ध मार्केट के अंदर आभूषण कारीगरी (ज्वेलरी मेकिंग) की दुकान में डीआरआई ने करीब पौने दो घंटे तक छानबीन की तस्करी का सोना खरीदने की सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में नकदी बरामद किया गया. मशीन मंगवाकर नोटों की गिनती करायी गयी. दुकान से सोना भी बरामद हुआ है. नोट व सोना को पिट्ठू बैग में रखकर जब्त कर लिया गया. डीआरआइ ने कारोबारी को भी हिरासत में लिया है.
शाम चार बजे डीआरआइ अधिकारियों ने बोला धावा
बताया जाता है कि हिरासत में लिया गया आभूषण कारोबारी मूल रूप से बनारस बैंक चौक के समीप का रहने वाला है. वर्तमान में वह बालूघाट में अपना मकान बनाकर रह रहा है. आभूषण मंडी में सोना कारीगरी दुकान की आड़ में वह गोल्ड की खरीद बिक्री करता है. उसकी एक दुकान पुरानी बाजार चौक के समीप भी है. हालांकि, कितनी मात्रा में सोना व कितना नकदी बरामद हुआ है, इसको लेकर डीआरआई की ओर से अधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि शुक्रवार की शाम चार बजे के आसपास डीआरआई के अधिकारी पहुंचे. सर्राफा मंडी की एक प्रसिद्ध मार्केट के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कारीगरी दुकान के अंदर में जब डीआरआइ के अधिकारी पहुंचे तो वहां मौजूद कारोबारी के होश उड़ गए.
आभूषण मंडी में दो घंटे तक दहशत में रहे कारोबारी
डीआरआई की टीम जब तक सर्राफा मंडी में छापेमारी करती रही तब तक कारोबारियों के बीच में बेचैनी बढ़ी रही. कई कारोबारी जिस दुकान में रेड चल रही थी, उसके अंदर ताक-झांक कर रहे थे. डीआरआइ की टीम शाम करीब छह बजे छापेमारी कर मंडी से निकल गयी तब जाकर उनके चेहरे पर सुकून देखने को मिली. मुजफ्फरपुर डीआरआई की टीम ने बीते पांच सितंबर को कटिहार जंक्शन से 75 लाख रुपये का सोना बरामद किया था. वहीं, पटना डीआरआई ने पांच अगस्त को मोकामा के हथिदह जंक्शन के पास से ढाई करोड़ का सोने का बिस्कुट बरामद किया था. दोनों मामले में गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में पता चला के इसके तार मुजफ्फरपुर सर्राफा मंडी से जुड़े है. शुक्रवार को आभूषण मंडी में हुई कार्रवाई के बाद जल्द ही मंडी में और भी कार्रवाई हो होने की आशंका जाहिर की जा रही है.