Muzaffarpur News: काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे कर्मचारी, वैशाली डीएम के विवादित बयान को लेकर नाराजगी
Muzaffarpur News: वैशाली डीएम की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कटरा अंचल के कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं। डीएम पर बिहारियों के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है।
Muzaffarpur News: वैशाली डीएम के अभद्र बयान के खिलाफ नाराजगी जताते हुए मुजफ्फरपुर के कटरा अंचल कार्यालय में कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं। उस अभद्र बयान को लेकर मुजफ्फरपुर में भी बवाल मचा हुआ है। कटरा के अंचल और प्रखंड कार्यालय में कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि 28 अक्टूबर को वैशाली के डीएम यशपाल मीना की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी थी। उस मीटिंग में डीएम यशपाल अपना आपा खो बैठे और बिहारी शब्द का इस्तेमाल करते हुए खड़ी खोटी सुना दी। साथ ही दो कर्मचारी को थाने में बंद भी करा दिया। जिसके बाद बिहार राजस्व सेवा संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार के आदेश जारी होने के बाद सभी ने विरोध शुरू कर दिया। साथ ही एक पत्र सीएम को भी जारी की गई है, जिसमें विभागीय कार्रवाई की मांग की गई है।
बिहारियों के लिए अपमानजनक
मामले को लेकर कटरा अंचलाधिकारी मधुमिता कुमारी ने बताया कि 28 अक्टूबर को डीएम यशपाल मीना की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई थी, जिसमें सभी पदाधिकारी शामिल थे। उस दौरान डीएम द्वारा बिहारियों को अपशब्द कहा गया, जो बिहार के लिए अपमानजनक है।
नहीं थम रहे डेंगू के मामले
दूसरी तरफ जिले में लगातार डेंगू के केस बढ़ रहे हैं। डेंगू ने अब अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिले में अब तक डेंगू के 197 मरीज मिले हैं। बीते दिन यानी शुक्रवार को 11 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 197 हो गई है। बीते दिन मिले नए मरीजों में बोचहां, मुसहरी और शहरी क्षेत्र के मरीज शामिल हैं। जिले में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इससे बचाव को लेकर छिड़काव कराया जा रहा है।