Muzaffarpur News: नए साल के जश्न पर उत्पाद विभाग अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर होगी जांच
Muzaffarpur News: नए साल के जश्न को लेकर जिले में उत्पाद विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है. शराब तस्करों और धंधेबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और भी तेज कर दिया गया है. 31 दिसंबर की शाम से हर चौक चौराहे पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ जांच होगी.
Muzaffarpur News: आज 2024 का आखिरी दिन है. आने वाले नये साल के जश्न को देखते हुए जिले में उत्पाद विभाग अलर्ट मोड पर है. जिले में शराब धंधेबाजों पर निगरानी रखने के लिए उत्पाद विभाग ने तीन विशेष टीम का गठन किया गया है. तीनों टीम में एक इंस्पेक्टर तीन पदाधिकारी व चार सिपाही को शामिल किया गया है. पूर्वी अनुमंडल में इंस्पेक्टर प्रकाश राम, पश्चिमी अनुमंडल में इंस्पेक्टर मनोज कुमार और नगर अनुमंडल में इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया जाएगा. वहीं, दियरा इलाकों में देसी व चुलाई शराब के अड्डों पर छापेमारी करने के लिए ड्रोन व डॉग स्क्वायड की मदद से निगरानी की जाएगी. नये साल को लेकर सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने यह स्पेशल टीम का गठन किया है.
31 दिसंबर को ब्रेथ एनालाइजर के साथ मौजूद रहेगी टीम
शराब तस्करी को रोकने को लेकर जिले के सभी नौ चेक पोस्ट के पदाधिकारियों व जवानों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. वहीं, 31 दिसंबर की शाम से लेकर देर रात तक शहर व उससे सटे इलाकों में उत्पाद विभाग की टीम ब्रेथ एनालाइजर के साथ मौजूद रहेगी. उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि नये साल को लेकर शराब धंधेबाजों पर शिकंजा कसने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. देसी, विदेशी, चुलाई व नकली शराब के अड्डे पर लगातार छापेमारी की जा रही है. पूर्व से चिन्हित शराब माफिया के ठिकाने जहां से शराब की खेप बरामद हुई थी वहां भी रेड की जा रही है.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस लाइन में चार हजार लीटर शराब पर चला बुलडोजर
उत्पाद विभाग के द्वारा पिछले माह में जब्त किये गये चार हजार लीटर शराब का सोमवार को नष्ट किया गया. पुलिस लाइन में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उत्पाद थाने के 19 मामलो में यह शराब जब्त की गयी थी. पुलिस लाइन में जब्त शराब को ले जाया गया. वहां गड्ढा खोदकर उसके पास शराब की बोतल रखकर उसपर बुलडोजर चलाया गया.