Muzaffarpur News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. शराब कारोबारी पुलिस और उत्पाद विभाग को चकमा देने के लिए कभी ट्रक, कभी तेल टैंकर, कभी एम्बुलेंस तो कभी छोटी गाड़ियों का उपयोग करते हैं ताकि उनकी शराब की खेप पकड़ी न जाए. लेकिन, शराब कारोबारी के तमाम मंसूबों को उत्पाद विभाग और मुजफ्फरपुर पुलिस ध्वस्त करने में तत्पर नजर आ रही हैं. जिले में लगातार शराब तस्करी और शराब धंधेबाजों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है. हाल ही में जिले में पुलिस ने कई विदेशी शराब की खेप पकड़ी.
जिले की 3 जगहों पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई
जिले की उत्पाद विभाग की टीम ने कांटी थाना क्षेत्र के चैनपुर रोड से एक टोटो में छुपा के ले जाई जा रही विदेशी शराब की कई बोतलें बरामद की है. साथ ही मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरी कार्रवाई उत्पाद विभाग ने पारू थाना क्षेत्र के पारू चौक के पास किया है. यहां एक मेजिक गाड़ी के अंदर बने तहखाना में शराब की खेप छुपा के ले जाई जा रही थी. उत्पाद विभाग की टीम ने जांच के दौरान शराब की इस खेप को पकड़ा है. हालांकि, कार्रवाई के दौरान मौके का फ़ायदा उठा कर तस्कर फरार हो गया. वहीं जिले में तीसरी और सबसे बड़ी कारवाई अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर में किया गया. शराब तस्कर ऑटो पर भूसा की आड़ में छुपा कर ले जाई जा रही 50 विदेशी शराब की कार्टून को उत्पाद विभाग ने बरामद किया है. साथ ही दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मामले को लेकर एसआई ने क्या कहा?
मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग अलग जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीन छोटी गाड़ियों से शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की कारवाई आगे भी जारी रहेगी.
ALSO READ: Teacher News: तीसरी बार बदली शिक्षकों की काउंसलिंग की तारीख, अब इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया