Muzaffarpur News: उत्पाद विभाग की टीम ने बांसबाड़ी में की छापेमारी, 20 लाख की बीयर जब्त

Muzaffarpur News: एक्साइज विभाग की टीम ने जिले में छापेमारी करते हुए करीब 140 कार्टन बीयर जब्त की हैं। वहीं मौके से शराब कारोबारी फरार हो गया। गिरफ्तारी के लिए टीम रेड कर रही है।

By Aniket Kumar | November 2, 2024 9:44 AM
an image

Muzaffarpur News: उत्पाद विभाग की टीम ने पारू थाना क्षेत्र के बहलोलपुर वार्ड नंबर दो स्थित बांसबाड़ी में छापेमारी कर 20- लाख की बीयर बरामद की है. उत्पाद टीम की छापेमारी के दौरान धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. शराब माफियाओं ने बांसवाड़ी में अलग- अलग कर दस से अधिक जगहों पर 140 कार्टन से अधिक बियर रखा था जिसको जब्त किया गया है. उत्पाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. बीयर पर बैच नंबर व किस राज्य में सेल होनी थी, यह साफ नहीं हो पाया है. इस पर मेड इन बेल्जियम लिखा हुआ है. 

140 कार्टन बीयर जब्त

कार्रवाई को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पारू में दीपावली पर्व पर सप्लाई को भारी मात्रा में बीयर को स्टॉक किया गया है. सूचना के आलोक में विशेष टीम का गठन कर पारू के बहलोलपुर गांव में वार्ड नंबर दो में छापेमारी की. वहां से एक मकान के पीछे बांसबाड़ी में झाड़ी में छिपाकर रखा गया था. 140 कार्टन बीयर बरामद की गयी. मामले को लेकर छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में पांच धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उत्पाद टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर ठिकाने पर रेड कर रही है.

सभी एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर

इधर नयी एजेंसी में समायोजन नहीं होने पर जिलेभर के एंबुलेंस कर्मी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. हडताल पर चले जाने के बाद मरीजों को निजी वाहन से अस्पताल से घर जाना पड़ रहा है. एंबुलेंस की हड़ताल से मरीज परेशान रहे. मरीजों को अस्पताल आने के लिए निजी गाड़ी और ऑटो लेना पड़ रहा है. सदर अस्पताल से पीएचसी तक और एसकेएमसीएच तक मरीज परेशान रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हुई है. 

Exit mobile version