Muzaffarpur News: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक किसान को उसके घर के दरवाजे पर ही गोली मार दी। घायल किसान को इलजा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसान की पहचान झुतकी के रहने वाले नंद कुमार सिंह के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, बीते दिन यानी गुरुवार की रात नंद कुमार सिंह अपने परिवार के साथ सो गए थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। गोली किसान के दाहिने हाथ में लगी है। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अभी तक गोलीबारी का कारण साफ नहीं हो पाया है। पूरा मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के झुतकी का है।
मामले को लेकर पुलिस का बयान
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मौके से पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए हैं। कुढ़नी सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि घर के दरवाजे पर सो रहे एक किसान को कुछ बदमाशों ने गोली मारी है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।
सात लोग करंट से झुलसे
जिले के कुढ़नी के चदुआ से 60 वर्षीय महिला उर्मिला देवी के दाह संस्कार में हाजीपुर गए लोगों में वापस लौट रहे सात लोग करेंट की चपेट में आकर झुलस गये. घटना उस वक्त हुई जब उर्मिला के अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग बस से वापस लौट रहे थे. बस की छत पर करीब दस लोग बैठे थे. बस जैसे ही कोनहारा घाट से आगे बढ़ी कि बस की छत पर बैठे लोग बिजली तार के संपर्क में आ गये. सात लोग करेंट लगने से झुलस गये. बस के भीतर और ऊपर बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. जब तक बस को रोका गया, तब तक सात लोग झुलस चुके थे. घटना गुरुवार दोपहर की है.