जवाहरलाल रोड स्थित आर्य समाज मंदिर के पास बुधवार की देर रात बिजली का हाईटेंशन तार टूट कर रिक्शा चालक के शरीर पर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक मीनापुर थानाक्षेत्र के राघोपुर जानकी स्थान निवासी मनोज राम (45) था. राहगीरों की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस रिक्शा को जब्त कर थाने ले आयी.
दोपहर में रिक्शा कंपनी के संचालक से मिली जानकारी के आधार पर चालक की पहचान हुई. पुलिस ने घटना की सूचना उसकी पत्नी आशा देवी को दी. पोस्टमार्टम हाउस में पहुंच कर पत्नी ने मनोज के शव से उसकी पहचान की. दारोगा ओमप्रकाश ने उसका फर्द बयान भी दर्ज किया है. इस आधार पर यूडी केस दर्ज की गयी है. थानेदार ओम प्रकाश ने बताया कि हाइटेंशन तार गिरने से रिक्शा चालक की मौत हुई है. उसका शरीर झुलस गया था. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना में यूडी केस दर्ज की गयी है.
पत्नी आशा देवी ने एसकेएमसीएच में पुलिस को बताया कि उन्हें दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. ये सभी नाबालिग हैं. वह जीरो माइल स्थित एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी हैं. उसके पति मनोज राम बुधवार की दोपहर 12 बजे के बाद घर से शहर के लिए निकले थे. तीन बजे जीरो माइल स्थित एक रिक्शा गैरेज से रिक्शा निकाला था. इसके बाद पूरी रात सवारी ढोना था. उसने पुलिस को बताया कि वह आर्य समाज मंदिर के पास रात में अधिक ठंड होने की वजह से रुक गये थे. वहां पर सवारी का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान बिजली की तार टूट कर गिर गया. इसमें उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Also Read: सुपौल में अपराधी बेखौफ, पूर्व वार्ड पार्षद की सरेआम गोली मारकर हत्या
बिजली कंपनी की टीम ने जांच की, तो पता चला कि एक ट्रक से उपभोक्ता का सर्विस वायर टूट गया, जो एलटी लाइन से जुड़ा हुआ था. उस सर्विस वायर में करंट दौर रही थी, जिससे रिक्शा चालक को करंट लगा था.
राजू कुमार, कार्यपालक अभियंता, शहरी वन डिवीजन
Posted By: Thakur Shaktilochan