Muzaffarpur News: जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद भी बिजली की चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग की तरफ से अभियान चलाया गया. पिछले महीने यानी नवंबर में जिले में 1 करोड़ 30 लाख 43 हजार 941 रुपए जुर्माने के रूप में वसूला गया है. साथ ही कुल 469 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. इसमें जेई की तरफ से 445 और सहायक विद्युत अभियंता की तरफ से 24 एफआइआर की है.
जिले में 8 लाख उपभोक्ता
अधीक्षक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ करना अब संभव नहीं है. इन सब के बावजूद लोग बिजली चोरी से पीछे नहीं हट रहे हैं. लोग मेन लाइन में टोका लगाकर बिजली की चोरी कर रहे हैं. यहां तक कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मीटर के पहले तार काटकर अलग से तार जोड़ लेते हैं. यानी मीटर से पहले कनेक्शन बाइपास कर बिजली की चोरी की जाती है. रिपोर्ट के अनुसार, जिले के चारों डिवीजन में कुल 8 लाख 42 हजार 309 उपभक्ता हैं. इनमें 1.35 लाख ग्रामीण क्षेत्र के हैं. इनके यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगे हैं. 7.07 लाख लोगों के घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुका है.
चलाया जा रहा अभियान
पंकज कुमार ने आगे बताया कि जिले में बिजली चोरी की घटना को रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाया गया, लेकिन अब भी बिजली की चोरी हो रही है. इसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत घर-घर जांच की जा रही है. इससे पता चलेगा कि कौन-कौन बिजली चोरी कर रहा है.