Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के गायघाट के बरुआ चौक से मछली बेच कर लौट रहे एक व्यापारी को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा. यहां इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया. मृतक मछली व्यापारी की पहचान बोचहां चौक के पास का रहने वाले गगनदेव सहनी के रूप में की गई है. उसकी उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है. व्यापारी को टक्कर मारने के बाद थोड़ी दूर पर जाकर पिकअप पलट गई. घटना के बाद चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया. घटना की पूरी जानकारी मृतक के चचेरे भाई ने दी.
मौके से फरार हो गया चालक
मृतक के चचेरे भाई मनोज कुमार सहनी ने बताया कि हर दिन मृतक व्यापारी मछली लेकर बाजार में बेचने जाते थे. आज भी मछली बेचकर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप ने टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार होने के चक्कर में था. लेकिन कुछ दूर जाते ही गाड़ी पलट गई. जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद मृतक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: हाईटेंशन तार से झुलसे 3 मजदूर, पोल से सटकर कर रहे थे आराम, एक की मौत
थानाध्यक्ष का बयान
पूरे मामले को लेकर गायघाट थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक मछली व्यापारी की मौत हुई है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.