Muzaffarpur News: गर्लफ्रेंड की शादी तय हुई तो पिस्टल लेकर धमकाने पहुंचा प्रेमी, आधे रास्ते पुलिस ने दबोचा

Muzaffarpur News: जिले के सिवाईपट्टी में एक युवक अपने दोस्तों के साथ हथियार लेकर प्रेमिका के घर धमकाने जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी की प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई तो वह धमकाने उसके घर जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 5, 2025 9:29 PM

Muzaffarpur News: जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघई गांव में प्रेमिका की शादी तय होने पर प्रेमी अपने दोस्तों के साथ हथियार लेकर उसको धमकाने पहुंच गया. पुलिस ने रास्ते में ही खदेड़ कर पूर्व मुखिया के पुत्र भोला कुमार समेत तीन बदमाशों को दबोच लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में भोला कुमार और मो. समीर सिवाईपट्टी के ही रघई गांव का रहने वाला है. शिवम कुमार मीनापुर थाना के हरका मानशाही गांव का निवासी है. पुलिस ने तीनों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इसके आधार पर पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि गिरफ्तार बदमाश कहां से पिस्टल व कट्टा लाया था.

जुलूस से तीन लड़के भागने लगे तो पुलिस को हुआ शक

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि सरस्वती पूजा का विसर्जन जुलूस निकला हुआ था. इसी को लेकर पुलिस टीम अलर्ट मोड में थी. जैसे ही पुलिस टीम रघई स्थित ग्रामीण सड़क पर पहुंची तो जुलूस में से बाइक सवार तीन लड़का निकल कर भागने लगा. सिवाईपट्टी थानेदार मनमोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनों का पीछा शुरू किया. काफी दूर तक खदेड़ने के बाद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. इसमें पूर्व मुखिया चंदेश्वर प्रसाद का पुत्र भोला कुमार के पास से देसी कट्टा व उसके दोस्त समीर के पास से एक पिस्टल बरामद किया. वहीं, शिवम वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक लेकर पहुंचा था. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रेमिका की शादी तोड़ने जा रहा था आरोपी

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि भोला कुमार की कथित प्रेमिका की शादी तय हो गयी थी. वह अपने दोस्तों के साथ पिस्टल लेकर शादी तोड़ने के लिए प्रेमिका को धमकाने उसके घर जा रहा था. लेकिन, उससे पहले ही सिवाईपट्टी थाने की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों बदमाश को दबोच लिया. मो. समीर का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. वह 2020 में कांटी थाने से लूटपाट के केस में जेल जा चुका है. पिस्टल व कट्टा बरामदगी के मामले में आर्म्स एक्ट में सिवाईपट्टी थाने में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

ALSO READ: Muzaffarpur News: शहर को महाजाम से मिलेगी मुक्ति, रामदयालु गोबरसही गुमटी पर आरओबी निर्माण जल्द

Next Article

Exit mobile version