मुजफ्फरपुर के इस इलाके में हर दिन करोड़ों का कारोबार, बढ़ती जा रही बिक्री
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर का प्रमुख बाजार हार्डवेयर और पेंट के लिए प्रसिद्ध है, जहां रोजाना करीब डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार होता है. यहां के व्यापारी पर्व-त्योहारों में विशेष रूप से सक्रिय रहते हैं, और पूरे जिले से लोग यहां खरीदारी के लिए आते हैं.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर का जवाहर लाल रोड हार्डवेयर और पेंट की खरीदारी के लिए जिले का सबसे प्रमुख बाजार है, जहां रोजाना करीब डेढ़ करोड़ रुपये की बिक्री होती है. इस बाजार में होलसेल और रिटेल मिलाकर 165 प्रतिष्ठान स्थित हैं, और यह क्षेत्र पर्व-त्योहारों के दौरान विशेष रूप से व्यस्त हो जाता है.
बाजार में कारोबार का ग्रोथ
दशहरा से लेकर दिवाली तक इस बाजार का कारोबार सबसे अधिक बढ़ता है, और जिले के विभिन्न हिस्सों के खुदरा विक्रेता भी यहीं से अपनी खरीदारी करते हैं. कारोबारियों का कहना है कि जवाहर लाल रोड की पहचान आज भी हार्डवेयर और पेंट के लिए ही है, और यहां के कई दुकानदार अपनी पुश्तैनी दुकानों का संचालन कर रहे हैं. इस रोड पर कारोबारियों का कहना है कि यह क्षेत्र स्वतंत्रता संग्राम से पहले भी हार्डवेयर व्यापार के लिए प्रसिद्ध था.
सड़क की स्थिति में सुधार
जवाहर लाल रोड पर हाल ही में सड़कें बन जाने से व्यापारियों को आने-जाने में बड़ी सहूलियत हो गई है. अब कारोबारियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता. इस संबंध में जवाहर लाल रोड व्यवसायी संघ के अध्यक्ष, नीलेश कुमार का कहना है, “जवाहर लाल रोड हार्डवेयर और पेंट के लिए मशहूर है. यहां का कारोबार हमेशा ग्रोथ पर रहता है. कपड़ा और सर्राफा बाजार के बाद यह सबसे बड़ा बाजार है.”
जाम की समस्या का असर
हालांकि, शहर में जाम की समस्या के कारण इस बाजार में खरीदारी पर कुछ असर पड़ा है, फिर भी यह क्षेत्र हर साल अच्छे कारोबार की स्थिति में रहता है. व्यापारियों ने बताया कि खरमास के समय थोड़ा मंदी का असर जरूर होता है, लेकिन साल के बाकी 10 महीनों में यहां की बिक्री बढ़ी रहती है.
चैंबर ऑफ कॉमर्स की पहल
जवाहर लाल रोड के कई दुकानदार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी हैं. चैंबर के अध्यक्ष ने कहा, “हम हमेशा यहां के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सजग रहते हैं. अब सड़कें भी ठीक हो गई हैं, लेकिन जाम की समस्या बनी हुई है. इस समस्या के समाधान के लिए हम आगे पहल करेंगे ताकि कारोबारियों को और अधिक सहूलियत हो.”
ये भी पढ़े: RJD सांसद संजय यादव को धमकी देने वाला जोग डॉन कौन है? बनना चाहता था क्रिकेटर
जवाहर लाल रोड का हार्डवेयर और पेंट बाजार जिले का सबसे प्रमुख केंद्र बन चुका है, और इसकी सफलता का श्रेय यहां के व्यापारी और उनके निरंतर प्रयासों को जाता है.