मुजफ्फरपुर में घर बनाने का बजट हुआ महंगा, निर्माण सामग्री की कीमतों में हुई इतनी वृद्धि
Muzaffarpur News: खरमास खत्म होने के बाद घर बनाने की तैयारी कर रहे लोग अब बढ़ी हुई निर्माण सामग्री की कीमतों से परेशान हैं. सीमेंट, सरिया, बालू और गिट्टी की कीमतों में 10% तक वृद्धि के कारण घर बनाने का बजट महंगा हो गया है.
Muzaffarpur News: खरमास खत्म होने के बाद घर बनाने की तैयारी कर रहे लोग अब बढ़ी हुई निर्माण सामग्री की कीमतों से परेशान हैं. सीमेंट, सरिया, बालू और गिट्टी की कीमतों में 10% तक वृद्धि के कारण घर बनाने का बजट महंगा हो गया है. पहले 22 लाख में बनने वाला एक फ्लैट अब 25 लाख का हो गया है.
निर्माण सामग्री की बढ़ी कीमतें
सीमेंट, सरिया और गिट्टी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गिट्टी की कीमत 9,000 रुपए प्रति सीएफटी से बढ़कर 9,500 रुपए हो गई है, जबकि बालू की कीमत में भी 500 रुपए प्रति सीएफटी का इजाफा हुआ है यह बदलाव घर बनाने के बजट पर सीधा असर डाल रहा है.
सीतेश कुमार ने फर्स्ट फ्लोर बनाने की योजना को किया स्थगित
बैंककर्मी सीतेश कुमार ने पहले ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर का निर्माण एक साथ करने का सोचा था, लेकिन निर्माण सामग्री की बढ़ी कीमतों के कारण उन्होंने फर्स्ट फ्लोर का निर्माण फिलहाल स्थगित कर दिया है. वह अब पहले केवल ग्राउंड फ्लोर का निर्माण करेंगे.
ये भी पढ़े: 1 करोड़ रुपये के गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, मोतिहरी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप
बाजार में निर्माण सामग्री की आपूर्ति जारी
निर्माण सामग्री की बढ़ती कीमतें बाजार में उतार-चढ़ाव का कारण बन सकती हैं. कारीगरों और मजदूरों के मेहनताने में भी वृद्धि हुई है, जिससे घर बनाने का बजट प्रभावित हो रहा है.