Muzaffarpur News: गांजा और विदेशी शराब के साथ पति पत्नी गिरफ्तार, भंडार कोना में तहखाना बनाकर रखते थे स्टॉक

Muzaffarpur News: औराई में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से गांजा और विदेशी शराब जब्त किया गया है. साथ ही कुछ इलेक्ट्रोनिक्स सामान भी जब्त किये गए हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 10, 2025 7:39 PM

Muzaffarpur News: जिले के औराई थानाक्षेत्र के कोकीलवाड़ा गांव से पुलिस ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 14 किलो गांजा और शराब बरामद किया है. दोनों तस्कर पति पत्नी है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. तस्कर की पहचान गिरीश साहू और उसकी पत्नी भावना साहू के रूप में की गई है. दोनों पति पत्नी गांजा और शराब की तस्करी करते थे. 

दोनों के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले

जानकारी के अनुसार, दोनों अपने घर के भंडार कोना में तहखाना बनाकर गांजा और शराब छिपा कर रखते थे. इलेक्ट्रोनिक मशीन से गांजा तोलकर बेचते थे. दोनों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. दोनों के खिलाफ औराई थाना में कई मामला दर्ज है. इस बात की जानकारी पड़ोसियों तक को नहीं थी. पुलिस को तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी कि कोकीलवाड़ा गांव में बड़े पैमाने पर गांजा और शराब की तस्करी की जाती है. सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस ने एक टीम का गठन किया और छापेमारी की गई. छापेमारी में 14 किलो गांजा और 56.20 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इनके सिंडिकेट में हैं दो अन्य लोग

मामले को लेकर थानाध्यक्ष रोशन मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि औराई थानाक्षेत्र के कोकीलवाड़ा गांव में गांजा और शराब की तस्करी हो रही है. इसके बाद टीम को गठित करते हुए गिरीश साहू के घर पर छापेमारी की गई. इस दौरान आरोपी के घर से गांजा, विदेशी शराब और इलेक्ट्रोनिक मशीन जब्त की गई है. बताया जा रहा है कि इसी मशीन से तौल कर गांजा बेचते थे. मौके से पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों गांजा की तस्करी करते थे. जानकारी के अनुसार, इनके सिंडिकेट में दो लोग हैं, जो शाही मीनापुर के रहने वाले हैं. दोनों का नाम ऋषि महतो और विक्की सहनी फरार है. पुलिस की कार्रवाई करने के बाद दोनों आरोपी भाग गए. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ALSO READ: Bihar News: पुलिस कभी भी पहुंच सकती है आपके घर! किराए पर रहने वालों के लिए बड़ी खबर

Next Article

Exit mobile version