मुजफ्फरपुर में तस्करी का बड़ा खुलासा, 10 लाख की विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
Muzaffarpur News: बिहार में जहां सरकार ने शराबबंदी लागू कर रखी है, वहीं अवैध शराब तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है.
Muzaffarpur News: बिहार में जहां सरकार ने शराबबंदी लागू कर रखी है, वहीं अवैध शराब तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक पिकअप और एक लग्जरी वाहन से शराब तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
गुप्त सूचना पर शुरू हुई कार्रवाई
गयाघाट थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में एक पिकअप में विदेशी शराब की खेप पहुंचने वाली है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उमा कांत सिंह और उनकी टीम ने तुरंता कार्रवाई करते हुए इलाके में नाकाबंदी शुरू कर दी. इसी दौरान, एक लग्जरी वाहन पुलिस गाड़ी की रेकी कर रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. वाहन की जांच करने पर, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सतनाम पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप को घेर लिया, जिसमें विदेशी शराब लदी हुई थी.
10 लाख रुपये की विदेशी शराब का जखीरा बरामद
पुलिस ने पिकअप से करीब 1050 लीटर विदेशी शराब बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है. इस कार्रवाई में राजस्थान के निवासी राकेश जाट को गिरफ्तार किया गया, जो शराब तस्करी के इस मामले में शामिल था. एसएसपी सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
शराबबंदी के बावजूद तस्करी का मुद्दा
बिहार सरकार ने 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया था, लेकिन इसके बावजूद राज्य में शराब तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर यह सिद्ध करती है कि अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है, और पुलिस को गुप्त सूचनाओं पर काम करके ऐसे मामलों का खुलासा करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़े: बिहार से भटक कर बांग्लादेश पहुंचे युवक की जेल में मौत, परिवार ने सरकार के सामने रखी ये मांग
आगे की कार्रवाई और तस्करी की रोकथाम
पुलिस ने तस्कर से पूछताछ शुरू कर दी है और यह प्रयास जारी है कि इस तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों का पता चल सके. इस कार्रवाई को पुलिस ने बड़ी सफलता मानते हुए राज्य में शराब तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करने का संकल्प लिया है. एसएसपी ने यह भी कहा कि पुलिस को तस्करी के इस नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाएगी.