Muzaffarpur News: जिले में एक बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। उतर प्रदेश नंबर की एक कंटेनर से 1 करोड़ 8 लाख रुपए की विदेशी सिगरेट जब्त की गई है। डीआरआई की टीम ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर कंटेनर का ड्राइवर है। डीआरआई की टीम ने ड्राइवर से पहले पूछताछ की और फिर उसे न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
तस्करी की मिली थी गुप्त सूचना
डीआरआइ सूत्रों के अनुसार, इस तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर यूपी नंबर की कंटेनर में इंडोनेशिया निर्मित सिगरेट की तस्करी मुजफ्फरपुर के रास्ते की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआइ की टीम ने कार्रवाई करते हुए मैठी टोल प्लाजा स्थित नाकाबंदी कर जांच के दौरान कंटेनर को पकड़ लिया। मौके से ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया।
7 लाख 20 हजार विदेशी सिगरेट जब्त
मैठी टोल प्लाजा पर जांच के दौरान जब कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें से 7 लाख 20 हजार विदेशी सिगरेट मिला। पूछताछ में सामने आया कि यह सिगरेट की खेप म्यांमार से तस्करी करके लाई गई थी। साथ ही कंटेनर के ड्राइवर ने इस तस्करी के लिए भाड़े के अलावा अलग से भी पैसे लिए थे। पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया कि जब्त किए गए एक सिरगेट की कीमत 15 से 20 रुपए है। बता दें, कंटेनर से कुल 7 लाख 20 हजार सिगरेट स्टिक जब्त की गयी है।