Muzaffarpur News: गर्मी में इस बीमारी का बढ़ा संक्रमण, सबसे अधिक बच्चे हो रहे पीड़ित

Muzaffarpur News एसएकेएमसीच और केजरीवाल अस्पताल में ही जांडिस बीमारी से पीड़ित 34 बच्चे भर्ती है. सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर के ओपीडी में जांडिस मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है.

By RajeshKumar Ojha | June 27, 2024 9:12 PM
an image

Muzaffarpur News गर्मी के सीजन में जांडिस आम बीमारी हो गयी है. इन दिनों अधिकतर मरीज इस बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं, जिनमें बच्चों की संख्या सबसे अधिक है. सीरियस मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है.

एसएकेएमसीच और केजरीवाल अस्पताल में ही इस बीमारी से पीड़ित 34 बच्चे भर्ती है. सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर के ओपीडी में जांडिस मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. अधिकतर मरीज भूख नहीं लगने और पेशाब पीला होने की शिकायत पर पहुंच रहे हैं.

जांडिस से अधिक पीड़ित बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में खान-पान में स्वच्छता का पालन नहीं करने के कारण यह इस बीमारी से अधिक लोग पीड़ित होते हैं. गर्मी में खाना जल्दी खराब होता है. स्ट्रीट फूड पर बिकने वाले वैसे आइटम जिसमें स्वच्छता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, उसके सेवन से बीमारी होने का खतरा अधिक रहता है.


लक्षण पहचान कर तुरंत लें डॉक्टर से परामर्श

शरीर में जांडिस का लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये. एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर सहनी कहते हैं कि जांडिस होने के तुंरत बाद डॉक्टर से परामर्श लेने पर बीमारी जल्दी ठीक हो जाती है. देर करने पर बच्चों को भर्ती कर इलाज करना पड़ता है. अभी के मौसम में खुद भी खान-पान में स्वच्छता का ख्याल रखना चाहिये और बच्चों को भी बाहर की तली भुनी चीजें नहीं देनी चाहिए. बच्चों को उबाला हुआ पानी ठंडा कर पिलाना चाहिए और बच्चों के नाखून नियमित अंतराल पर काटना चाहिए और उन्हें रोज स्नान कराना चाहिए. स्वच्छता का ध्यान रखने पर यह बीमारी नहीं होगी

जांडिस के लक्षण
– लगातार बुखार लगना

– भूख नहीं लगना
– वजन घटना, आंखों और नाखूनों में पीलापन

– पेशाब का पीला होना
– उल्टी होना

Exit mobile version