Loading election data...

Muzaffarpur News: पुल पर मिली जमीन कारोबारी की बाइक, लापता कारोबारी की तलाश में SDRF जुटी

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अहियापुर थाना क्षेत्र के सिमराहा चतुर्भुज गांव के रहने वाले 45 वर्षीय जमीन कारोबारी अमरेश कुशवाहा मंगलवार की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं. पुलिस ने अखाड़ाघाट पुल से उनकी बाइक और चप्पल बरामद की है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

By Anshuman Parashar | October 16, 2024 3:01 PM
an image

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अहियापुर थाना क्षेत्र के सिमराहा चतुर्भुज गांव के रहने वाले 45 वर्षीय जमीन कारोबारी अमरेश कुशवाहा मंगलवार की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं. पुलिस ने अखाड़ाघाट पुल से उनकी बाइक और चप्पल बरामद की है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और विभिन्न एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

पिछले 20 सालों से जमीन के कारोबार से जुड़ा था लापता युवक

अमरेश कुशवाहा मुजफ्फरपुर में पिछले 20 सालों से जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे और शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के ओम बिल्डिंग के समीप अपने परिवार के साथ रहते थे. उनके परिवार में पत्नी, दो लड़के और एक लड़की है. उनका बड़ा बेटा दूसरे राज्य में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहा है. परिजनों के अनुसार, अमरेश मंगलवार की देर रात अचानक घर से निकले थे. जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चला. देर रात जब वह वापस नहीं लौटे, तो परिवार ने उनकी खोजबीन शुरू की.

पुलिस ने लापता कारोबारी का बाइक बरामद किया

रात को लगभग 12 बजे एक एंबुलेंस चालक ने अखाड़ाघाट पुल पर एक बाइक खड़ी देखी और तुरंत सिकंदरपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बाइक को बरामद किया और जांच शुरू की. बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने अमरेश के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें इसकी जानकारी दी. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए अहियापुर थाने में मामला दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़े: जिले में शराब तस्करों का भंडाफोड़, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मैनेजर ने किया ये खुलासा

SDRF की टीम लापता कारोबारी के खोज में जुटी

घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए हैं और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. पुलिस आत्महत्या की संभावना से भी इंकार नहीं कर रही है. SDRF की टीम को भी बुलाया गया है जो बूढ़ी गंडक नदी में कारोबारी के शव की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है.

अमरेश कुशवाहा के परिवार वाले सदमे में हैं और किसी अनहोनी की आशंका से घबराए हुए हैं. परिजनों ने पुलिस से मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है. पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

Exit mobile version