14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: एक्साइज डिपार्टमेंट ने गठित की विशेष टीम, ड्रोन से रखी जाएगी शराब तस्करों पर नजर

Muzaffarpur News: त्योहारों को देखते हुए जिले का उत्पाद विभाग एक्टिव मोड में आ गया है। पूरे इलाके को दो जोन में बांट दिया गया है। साथ ही एक्साइज विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विशेष टीम गठित की है।

Muzaffarpur News: जिले में दशहरा पर्व को लेकर एक्साइज विभाग अलर्ट मोड पर है। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। बता दें, जिले की एक्साइज एक विशेष टीम गठित की है। ईस्ट और वेस्ट जोन के लिए अलग अलग कई टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें सादी वर्दी में ड्रोन और अन्य सामग्री से लैश होंगी और चप्पे चप्पे पर इनकी नजर होगी। मामले की जानकारी जिला उत्पाद विभाग सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने दी।

सप्लाई चेन तोड़ेगी विभाग

एक्साइज विभाग ने जिले में और जिले के रास्ते शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ स्ट्रेटजी तैयार कर ली है। जानकारी के अनुसार, जिले को दो जोन में बांट दिया गया है और उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत विभाग दुर्गा पूजा व दिवाली पर जिले में और जिला के रास्ते हो रहे शराब की सप्लाई चेन को तोड़ेगी। बता दें, जिले में महज तीन हफ्ते में डेढ़ करोड़ से अधिक की शराब जब्त की गई है। इसके बाद उत्पाद शुल्क की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है।

इन चेकपोस्टों पर हो रही जांच

जिला उत्पाद शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने कहा कि शराब की चेन को तोड़ने के लिए हम बॉर्डर क्षेत्र यानी सीमा के पास बने हुए जितने चेक पोस्ट, जैसे- मुजफ्फरपुर -पटना, मुजफ्फरपुर-मोतिहारी, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर-छपरा और शिवहर चेक पोस्ट पर लगातार विभागीय जांच जारी है। इसके साथ जुड़ने वाले सभी एनएच और एसएच पर भी सघन जांच किया जा रहा है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें