प्रेम विवाह के बाद नवविवाहिता की रहस्यमय हत्या, परिजनों ने पति पर लगाया आरोप

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के बारादाऊद गांव में मंगलवार को एक नवविवाहिता का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई.

By Anshuman Parashar | December 10, 2024 10:14 PM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के बारादाऊद गांव में मंगलवार को एक नवविवाहिता का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान 20 वर्षीय निशा कुमारी के रूप में हुई है, जो सन्तोष कुमार की पत्नी थी. शव के पास मिले रस्सी के निशानों ने पुलिस को गहरे संदेह में डाल दिया है. पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है.

शव की पहचान के बाद मामले की जांच शुरू हुई

पुलिस ने शव की पहचान के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि मृतका के शरीर पर रस्सी के निशान पाए गए हैं, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. फिलहाल, मृतका के मायके वालों ने पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया है, लेकिन जांच जारी है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में तस्करी की बड़ी कार्रवाई, नारियल के बोरे में छिपा मिली विदेशी शराब की खेप

परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया

निशा के बाबा ने आरोप लगाया कि मार्च महीने में प्रेम विवाह के बाद से ही ससुराल वालों ने उनकी पोती निशा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. मंगलवार को सूचना मिली कि उनकी पोती की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस अब मामले की तफ्तीश कर रही है और आरोपी पक्ष के खिलाफ उचित कार्रवाई की योजना बना रही है.

Next Article

Exit mobile version