Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़े ने समाज के बंधन को तोड़ते हुए भागकर शादी रचाई है. दोनों के धर्म अलग-अलग हैं. जिसकी वजह से इस मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है. पति ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया है कि 23 दिसंबर की शाम ससुरालवालों ने हम दोनों पति पत्नी को धोखे से मिलने बुलाया. उसके बाद पत्नी के परिजनों ने जबरन उसे मेरी गाड़ी से उतारकर अपनी गाड़ी में बिठा लिए और अपने साथ ले गए. आज पांच दिन से उपर हो गया है, अब तक उसका पता नहीं चला है. न ही बातचीत हो पाई है. पूरा मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
हिंदू रीति रिवाज से की शादी
दरअसल, प्रेमी लोकेश कुमार अपने ही गांवॉ की रहने वाली एक युवती से बीते 3 सालों से प्यार करता था. 6 दिसंबर को दोनों ने घर से भागकर दिल्ली के एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. इसके बाद दोनों कोर्ट पहुंचे, वहां नोटरी पब्लिक के सामने शादी रचा ली. दोनों 16 दिसंबर को पूर्णिया आए थे. शादी के कुछ दिनों तक दोनों अलग-अलग जगह पर ट्रैवल किए.
ससुर ने दर्ज कराई फर्जी FIR
मीडिया से बात करते हुए युवक ने बताया कि 16 दिसंबर की रात वे लोग पूर्णिया लौटे थे. पहुंचने के महज एक घंटे बाद गायघाट और औराई थाना की पुलिस वहां पहुंची और अपने साथ ले गई. युवक ने बताया कि हमें नहीं पता था कि हमलोग पर पहले से मुकदमा है. ससुर ने फर्जी FIR दर्ज कराई थी. युवक के अनुसार, उसके ससुर ने गायघाट थाना में अपनी बेटी के गुम होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ पत्नी का इलाज कराने दरभंगा जा रहे थे. गायघाट थाना के जारंग चौक के पास बीवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वह अपनी पत्नी के लिए दवा लेने गए इस बीच उनकी बेटी गाड़ी से गायब हो गई.
मिलने को सीतामढ़ी बुलाया
युवक ने इस आरोप को झूठा बताया. साथ ही कहा कि 23 दिसंबर को पत्नी शमा को उसके परिजनों ने फोन किया. हमदोनों को मिलने के लिए सीतामढ़ी बुलाया. उन्होंने कहा कि शमा का सर्टिफिकेट, कपड़ा और कुछ जरूरी सामान घर पर ही है. वो ले लो. उनके कहने पर हम वहां गए. इस दौरान ससुरालवाले पुरानी बातों को लेकर गुस्सा हो गए. दोनों में नोकझोंक शुरू हो गई. इसी बीच पत्नी के परिजनों ने शमा के भाई को बुलाया और जबरन शमा को मेरी गाड़ी से निकालकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. अपने साथ ले गए.
बिहार क्राइम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कोर्ट ने शमा को खोजने का दिया आदेश
युवक ने आगे कहा कि वह लगातार अपनी पत्नी की बरामदगी के लिए पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा रहा है. पत्नी का नंबर लगातार बंद आ रहा है. अभी तक कोई संपर्क नहीं हुआ है. 24 दिसंबर को ही थाने में आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जब पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई न्याय नहीं मिला तो कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई. अब कोर्ट ने गायघाट थाना को शमा को खोज कर लाने का आदेश दिया है. लेकिन, अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही
मामले को लेकर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पूर्वी के एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. लड़की कहां से गायब हुई है, इसकी जांच की जा रही है. युवक का आरोप है कि लड़की के परिजनों ने उसे गायब किया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.