Muzaffarpur News: स्क्रीन टाइम और इंटरनेट का उपयोग कम करने की सलाह, इंटरनेट दिवस पर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

Muzaffarpur News: जिले के आनंद प्रेप पब्लिक स्कूल में प्रभात खबर ने इंटरनेट दिवस के मौके पर जन जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत छात्रों को इंटरनेट के लाभ और दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराया गया. बच्चों को यह सलाह दी गई कि वे स्क्रीन टाइम कम करें साथ ही इंटरनेट का उपयोग कम करें. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 11, 2025 9:16 PM
an image

Muzaffarpur News: प्रभात खबर ने साइबर अपराध के खिलाफ जन आंदोलन के तहत मंगलवार को चक्कर चौक स्थित आनंद प्रेप पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुरक्षित इंटरनेट दिवस के मौके पर यहां छात्र-छात्राओं को इंटरनेट के सही उपयोग की जानकारी दी गयी. विषय प्रवेश प्रभात खबर के स्थानीय संपादक पवन प्रत्यय ने कराया. उन्हाेंने इन दिनों साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया और इंटरनेट के अधिक इस्तेमाल से बचने की सलाह दी. छात्रों को बताया गया कि वे मोबाइल गेम से दूरी बनायें. अगर न्यूज या मनोरंजन के लिए भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो स्क्रीन टाइम कम करें और पढ़ाई पर ध्यान दें. मोबाइल और इंटरनेट के उपयोग से पढ़ाई बाधित होगी और जीवन में लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सकेगा. इंटरनेट के उपयोग की जगह मनोरंजन के लिए खेलने या अपनी रुचि के अनुसार कला की किसी विधा को अपनाएं. मोबाइल का उपयोग किसी का फोन आये तो सिर्फ बात करने के लिए करें. अगर पढ़ाई के लिए उपयोग करते हैं तो उसकी भी सीमा होनी चाहिए़.

छात्रों का सोशल लाइफ नहीं होता 

स्कूल के निदेशक रंधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि छात्रों का सोशल लाइफ नहीं होता. वे सोशल मीडिया में अपना समय बर्बाद नहीं करें. इंटरनेट के उपयोग से पढ़ाई करना धोखा देना है. किताबों से अच्छा मित्र और शिक्षक जैसा गुरु कोई नहीं होता. आपको अपने माता-पिता के मोबाइल का उपयोग करने की जरूरत नहीं है. गूगल की मदद से पढ़ाई करेंगे तो पुल से नीचे गिरेंगे. जिस तरह 18 साल से पहले ड्राइविंग लाइसेंस की स्वीकृति नही है, उसी तरह स्मार्ट फोन के लिए भी उम्र सीमा होनी चाहिए़. यह आपको कॅरियर से भटका देगा. सोशल साइट्स का इस्तेमाल मीठा जहर की तरह है, जो धीरे-धीरे आपको लक्ष्य से दूर कर देगा और एक दिन आप कहीं के नहीं रहेंगे. छात्र-छात्राएं इसकी हानियों को समझे और यह संकल्प ले कि हम स्मार्ट फोन में इंटरनेट का उपयोग नहीं करेंगे. अगर पढ़ाई में कोई समस्या हो तो अपने माता-पिता या शिक्षकों से समझेंगे. कार्यक्रम के अंत में छात्र आनंद स्वामी ने गाना प्रस्तुत कर लोगों की तालियां बटोरी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साइबर अपराध से अवगत हुए छात्र

आनंद प्रेप पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजू कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों से परिचित हुए हैं. इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम नियमित अंतराल पर चलना चाहिए़. छात्रों को प्रोत्साहित करना चाहिए कि वे मोबाइल में अपना समय बर्बाद नहीं करें, बल्कि पढ़ाई कर अपने मंजिल की ओर अग्रसर हों. प्रभात खबर ने बहुत अच्छी पहल की है. इससे छात्र काफी लाभान्वित हुए हैं.

ALSO READ: Bihar News: सीएम नीतीश ने बिहार को दी पुलों की सौगात, 1500 करोड़ की लागत से कई जिलों में बनेंगे नए पुल और आरओबी

Exit mobile version