Muzaffarpur News: कई पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई, बीते एक सप्ताह से कर रहे थे हड़ताल
Muzaffarpur News: जिले के कई पीडीएस दुकानदार अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. इसी बीच जिला प्रशासन ने दुकानदारों पर कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, कई दुकानदारों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर…
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने पीडीएस दुकानदारों की हड़ताल की वजह से हो रहे लाभुकों की परेशानी को देखते हुए जिले के 17 पीडीएस दुकानदारों पर एक साथ कार्रवाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई दुकानदारों के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिए गए हैं. वहीं कई से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
लाखों लाभुक अनाज से हो रहे वंचित
बता दें, बीते 1 फरवरी से जिले के कई पीडीएस दुकानदार अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. उनकी इस हड़ताल की वजह से लाखों लाभुक सरकारी अनाज से वंचित हो रहे हैं. इसको लेकर अब अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेया श्री ने पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रभात खबर ने अनुमंडल पदाधिकारी से की बात
पूरे मामले को लेकर प्रभात खबर ने मुजफ्फरपुर अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेया श्री से बात की. उन्होंने कहा है कि बीते कुछ दिनों से जिले के कई पीडीएस दुकानदार अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसकी वजह से पीडीएस दुकानदार गोदाम से राशन नहीं उठा रहे हैं और इसकी वजह से लाखों लाभुक सरकारी अनाज से वंचित हो रहे हैं. इसको देखते हुए पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेया श्री ने आगे कुछ भी बताने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी बाद में देते हैं.
ALSO READ: Bihar Crime: लग्जरी कार से 9 लाख का गांजा जब्त, नेपाल से लाकर सप्लाई करने का था प्लान
ALSO READ: Bihar Crime: अवैध संबंध का पता चला तो पत्नी को मरवा दी गोली, खुद को भी कराया जख्मी