Muzaffarpur News: बदमाशों ने दुकानदार के पैर में मारी गोली, 8 लाख लूटे

Muzaffarpur News: मनी ट्रांसफर दुकानदार को अज्ञात अपराधियों ने पैर में गोली मार आंशिक रूप से घायल कर दिया और आठ लाख रुपये लूट लिये. लोगों की भीड़ देख अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस आसपास की सीसीटीवी खंगाल रही है.

By Aniket Kumar | October 29, 2024 9:58 AM
an image

Muzaffarpur News: कांटी थाना अंतर्गत पहाड़पुर में बीती रात बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित मनी ट्रांसफर दुकानदार को अज्ञात अपराधियों ने पैर में गोली मार आंशिक रूप से घायल कर दिया और आठ लाख रुपये लूट लिये. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. घायल दुकानदार की पहचान पहाड़पुर निवासी दीनानाथ कुमार के रूप में हुई है. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे. लोगों की भीड़ देख अपराधी भागने में सफल रहा. लोगों ने इसकी सूचना घायल दीनानाथ के परिजन और स्थानीय कांटी थाना को दी. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तबतक घायल दीनानाथ के परिजन स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गये. घटनास्थल पर पहुंच थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे छानबीन की. दीनानाथ से मिलकर घटना के संबंध में पूछताछ की. 

थानाध्यक्ष का बयान

थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि घटना के संबंध में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए वैज्ञानिक तरीकों से आवेदन मिलने पर उचित कानून संगत कार्रवाई की जायेगी.

पांव पसार रहा डेंगू 

उधर, जिले में लगातार डेंगू के केस बढ़ रहे हैं। डेंगू ने अब अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिले में अब तक डेंगू के 180 से अधिक मरीज मिले हैं। बीते दिन यानी सोमवार को 8 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 182 हो गई है। सबसे अधिक मरीज मीनापुर का है. मीनापुर में 4, साहेबगंज में 2, कुढ़नी और कांटी में एक – एक मरीज में डेंगू मिला है. बता दें कि डेंगू के सबसे अधिक मरीज मुशहरी में मिला है. मुशहरी में 54, मीनापुर में 41, शहरी इलाके और बोचहा में 16, कांटी में 11, गायघाट में 9, कुढ़नी में 8, औराई में 6, कटरा, सकरा और साहेबगंज में 4, मोतीपुर में 3, पारू में 2 और मुरौल में 1 डेंगू के मामला अभी तक सामने आया है.

Exit mobile version