मुजफ्फरपुर में छेड़खानी का विरोध करने पर घर में आग लगाने का मामला, 5 पर प्राथमिकी दर्ज

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक परिवार के साथ सामूहिक हिंसा का मामला सामने आया है.

By Anshuman Parashar | January 1, 2025 9:24 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक परिवार के साथ सामूहिक हिंसा का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों ने उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और फिर उनके घर में आग लगा दी. यह घटना 29 दिसंबर को हुई.

आरोपियों द्वारा मारपीट और घर में आग लगाने की घटना

पीड़िता के अनुसार, उसकी चार बहनें और माता-पिता के साथ वह घर में रहती थी. आरोपियों ने कई बार उसकी बहनों के साथ छेड़छाड़ की थी. हालांकि, वह कई बार इसका विरोध कर चुकी थी और दो बार थाने में शिकायत भी दी थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं होने के कारण आरोपियों का मनोबल बढ़ता गया. पीड़िता ने बताया कि घटना के दिन उसकी बहन घास काटने जा रही थी, तभी आरोपियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. जब इसकी शिकायत घरवालों से की गई, तो आरोपियों ने घर पर हमला कर दिया.

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी

आरोपियों ने पीड़िता के माता-पिता को मारपीट कर घायल कर दिया, और दो बहनों को अपहरण करने की कोशिश की. इसके बाद, आरोपियों ने घर में आग लगा दी. लेकिन स्थानीय लोगों के समय पर हस्तक्षेप से पीड़िता और उसके परिवार की जान बच सकी.

ये भी पढ़े: नए साल पर मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, जेसीबी की टक्कर से एक नाबालिक की मौत, दूसरा घायल

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, और घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Exit mobile version