15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: 8 नई सब्जी मंडी की बंदोबस्ती करेगा नगर निगम, राजस्व बचाने को लेकर फैसला

Muzaffarpur News: नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में नगर निगम शहर की 8 नई सब्जी मंडी की बंदोबस्ती करने का फैसला लिया है. इससे निगम के राजस्व में हो रहे नुकसान को कम किया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर…

Muzaffarpur News: जिले के शहरी क्षेत्र में कई नई जगहों पर सब्जी मंडी व पार्किंग के लिए नगर निगम नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में बंदोबस्ती करेगा. इसके लिए नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने अमीन को पैमाइश कर जगह चिह्नित करने की जिम्मेदारी सौंपी है. इसमें भगवानपुर पशुपालन कार्यालय के सामने ब्रिज के नीचे, पुरानी बाजार सब्जी मंडी, लक्ष्मी चौक से ब्रह्मपुरा सब्जी और मछली मंडी, आरडीएस कॉलेज के समीप, पक्की सराय चौक, अखाड़ाघाट रोड, मस्जिद चौक की पैमाइश कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. इन सभी जगहों पर सब्जी मंडी लगता है. लेकिन, बंदोबस्त नहीं होने के कारण निगम को राजस्व का बड़ा नुकसान हर साल हो रहा है. 

पार्किंग के लिए भी जगह चिह्नित करना है

साइकिल, मोटरसाइकिल व कार पार्किंग के लिए भी जगह चिह्नित कर उसकी पैमाइश कर रिपोर्ट देना है. बता दें, अभी शहर के घिरनी पोखर, नई बाजार, सादपुरा नीम चौक व कटही पुल सब्जी मंडी की बंदोबस्त नगर निगम करता है. वहीं, मोतीझील में ब्रिज के नीचे व बम पुलिस गली में पार्किंग के लिए हर साल बंदोबस्त कर राजस्व की वसूली होती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पाइपलाइन की होगी जांच

दूसरी तरफ शहरी क्षेत्र में नल-जल के तहत जहां-जहां पानी के पाइपलाइन का विस्तार हुआ है. इसकी जांच के लिए नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने दो टीमें बनाई है. सहायक अभियंता अरुणिमा राज को अंचल संख्या एक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इनके साथ टीम में पाइपलाइन इंस्पेक्टर गरीबनाथ भगत, अंचल इंस्पेक्टर विनोद कुमार रॉबर्ट व अमीन पप्पू कुमार को शामिल किया गया है. दूसरी टीम की जिम्मेदारी पाइप लाइन इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार चौधरी को मिली है. इन्हें अंचल संख्या दो की जांच करना है. इस टीम में अंचल इंस्पेक्टर संतोष कुमार व अमीन प्रशांत कुमार को शामिल किया गया है. इन टीमों को 29 जनवरी तक हर हाल में जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है.

ALSO READ: Muzaffarpur News: छात्र का स्कूल में टॉयलेट साफ करते फोटो वायरल, प्रिंसिपल से मांगा गया स्पष्टीकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें