Muzaffarpur News: दहेज के लिए पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार, तीन पर मामला दर्ज
Muzaffarpur News: दहेज के लिए पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इस बात का आरोप मृतका के परिजन ने मृतका के पति पर लगाया है। आरोपी पति पत्नी से बिजनेस के लिए 15 लाख की मांग करता था।
Muzaffarpur News: थाना क्षेत्र के कुढ़नी में बुधवार की देर रात दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी पुलिस और लोगों को गुरुवार की सुबह हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका अनामिका कुमारी (24) सीतामढ़ी जिले के सुरसंड निवासी रवि कुमार गुप्ता की पत्नी थी. उसका मायका सीतामढ़ी जिले में ही भीमपुर भटुरा बताया गया है. सूचना पर पहुंचे अनामिका के पिता लाल बिहारी साह ने थाने में दहेज के लिए हत्या करने को लेकर अनामिका के पति के साथ ससुर व सास को आरोपी बनाया गया है.
डाटा इंट्री ऑपरेटर का करता है का
मृतका के पिता ने बताया कि मेरा दामाद कारोबार के लिए 15 लाख रुपये की मांग करता था. दमाद रवि कुमार गुप्ता कुढ़नी सीएचसी में आइसीएमआर संस्था में डाटा इंट्री ऑपरेटर था. इस कारण दोनों कुढ़नी में किराये के मकान में रहते थे. पति ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर शव को कमरे में लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है. कुढ़नी प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि आरोपी पति को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
नहीं थम रहे डेंगू के मामले
इधर, जिले में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते सात दिनों में जिले में 15 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई. सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग रही है. इसमें सबसे ज्यादा मरीज बाहर से आने वाले बताये गये हैं. सभी मरीज अलग-अलग क्षेत्रों के हैं। नए आंकड़ों के अनुसार, कुल मरीजों की संख्या 225 हो गई है। लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रचार प्रसार को तेज करने का निर्देश दिया है।