Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर को मिलने जा रहा एक और फोरलेन, महज 3 घंटे में पहुंच जाएंगे पटना

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से शिवहर के बीच 44 किलोमीटर फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस सड़के निर्माण से जिले से राजधानी पटना तक पहुंचने में मात्र 3 घंटे का वक्त लगेगा. जानिए पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 9, 2025 9:34 PM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर मे रहने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, मुजफ्फरपुर से शिवहर तक 44 किलोमीटर फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. पथ निर्माण विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी. इसे लेकर सर्वे का काम शुरू हो चुका है. सड़क चौड़ीकरण को लेकर भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता को देखते हुए इसका आकलन किया जा रहा है. जिला अंतर्गत पथ निर्माण विभाग-एक और दो को 10-10 किलोमीटर, जबकि शिवहर जिले के पथ निर्माण विभाग को शेष सड़क बनाने की जिम्मेदारी मिल सकती है.

फोरलेन सड़क का ये होगा रूट

इस सड़क का निर्माण मुजफ्फरपुर से कांटी, मीनापुर और रघई होकर शिवहर तक किया जाएगा. निर्माण होने वाले इस सड़क की चौड़ाई करीब 14 मीटर से अधिक होगी. सर्वे के बाद इसका डिटेल रिपोर्ट तैयार किया जाएगा, जिसे पथ निर्माण विभाग के मुख्यालय को भेजी जाएगी. इसका अवलोकन करने के बाद सभी बिंदुओं को देखते हुए चौड़ीकरण की स्वीकृति दी जाएगी. फिलहाल इस सड़क की चौड़ाई करीब सात मीटर है. चौड़ीकरण के बाद यह सड़क फोरलेन में बदल जाएगी. दोनों लेन के बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा.

अधिकारियों को सर्वे रिपोर्ट देने का निर्देश

मुख्यालय की तरफ से मुजफ्फरपुर और शिवहर जिले के पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. इसमें कितनी जमीन के अधिग्रहण की आवश्यकता होगी, इसका भी आकलन करने को कहा गया है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में इस सड़क में कुछ जमीन विभाग की शेष है. इसका भी पता किया जा रहा है. इसके बाद कितनी अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी. इस मामले पर आकलन किया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राजधानी तक का सफर मात्र 3 घंटे में

वर्तमान में इस रूट से राजधानी पटना तक जाने में चार से पांच घंटे का समय लगता है. टू-लेन सड़क होने की वजह  से भारी वाहनों का अत्यधिक दवाब होने से आवागमन धीमी गति से होता है. इस कारण समय अधिक लगता है, जबकि फोरलेन होने के बाद शिवहर से पटना की दूरी मात्र तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी.

ALSO READ: Bihar News: नए साल का तोहफा! बिहार के इस जिले में बनेंगे 35 नए पुल, कनेक्टिविटी होगी मजबूत

Next Article

Exit mobile version