Muzaffarpur News: जिला एसएसपी को सम्मन जारी, कुत्तों द्वारा नवजात को नोंच-नोंचकर खाने का है मामला
Muzaffarpur News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नवजात शिशु को कुत्तों के द्वारा खाये जाने के मामले में जिला एसएसपी को सम्मन जारी किया है. इस पूरे मामले में अहियापुर थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पढ़ें पूरी खबर…
Muzaffarpur News: जिले के एसकेएमसीएच कैंपस में नवजात शिशु को कुत्तों के द्वारा खाये जाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी मुजफ्फरपुर को सशर्त सम्मन जारी किया है. आयोग ने एसएसपी मुजफ्फरपुर को उपस्थित होने का आदेश देते हुए कहा कि यदि पूरी जांच रिपोर्ट 12 मार्च से पहले आयोग को प्राप्त हो जाए तो सदेह उपस्थिति को टाला जा सकता है. बता दें कि बीते साल 15 मई को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मेन गेट पर एक नवजात बच्चे को कुत्तों के द्वारा नोच-नोचकर खाया जा रहा था. कुत्ते घंटों तक नवजात बच्चे को नोचते रहे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन या पुलिस की तरफ से कोई पहल नहीं हुई.
आयोग ने डीएम को जारी किया था नोटिस
15 जनवरी को भी कुत्ते के द्वारा एक नवजात बच्चे को नोंच कर खाए जाने का मामला सामने आया था, जो राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग के समक्ष विचाराधीन है. मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में इन सभी मामलों में याचिका दायर की थी और मामले की गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए दोषियों पर कठोर-से-कठोर कार्रवाई की मांग की थी. उसके बाद मानवाधिकार आयोग ने जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर को नोटिस जारी किया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एसएसपी को जारी किया सम्मन
इस पूरे मामले में अहियापुर थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तीनों प्राथमिकी की वर्तमान स्थिति और जांच के बारे में मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन से लगातार रिपोर्ट मांग रही है, लेकिन मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोग को रिपोर्ट नहीं दिया जा रहा है. उसके बाद 3 फरवरी को आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी मुजफ्फरपुर को सदेह उपस्थित होने हेतु सम्मन जारी किया है. इस मामले में अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी.
ALSO READ: Bihar News: मुजफ्फरपुर से हवाई सेवा शुरू होने की बढ़ी उम्मीद, व्यापार क्षेत्र का होगा विकास