Muzaffarpur News: स्टेशन रोड का जलजमाव हमेशा के लिए होगा खत्म! मुंबई की टेक्निक से निकलेगा सामाधान

Muzaffarpur News: जिले के स्टेशन रोड में जलजमाव की स्थिति से लोग हमेशा परेशान रहते हैं. अब इसका पर्मानेंट सोल्यूशन निकल गया है. मुंबई आधारित टेक्निक से इस समस्या का जड़ से इलाज होगा. लोगों को जलजमाव से काफी दिक्कत होती थी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 10, 2025 10:51 AM

Muzaffarpur News: जिले में बरसात के समय स्टेशन रोड में जलजमाव की समस्या बनी रहती है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रविवार को जंक्शन पर कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री के सामने वार्ड पार्षद केपी पप्पू ने यह समस्या रखी. जिसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इसके समाधान का लेकर पूर्व मध्य रेल के जीएम को निर्देश दिया. रेल मंत्री ने बताया कि हाल में मुंबई में स्टेशनों के पास जलजमाव की समस्या को खत्म करने के लिए नयी तकनीक से काम किया गया. उसी तकनीक को बहाल कर मुजफ्फरपुर में स्टेशन रोड के जलजमाव की समस्या को दूर किया जाए. वहीं जंक्शन एरिया में भी उसी व्यवस्था के तहत काम किया जाएगा.

सुरक्षा घेरा में प्रवेश पर विवाद

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रविवार को रेल मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुबह से तैयारी चल रही थी. शाम के समय रेल मंत्री के आने से पहले आरपीएफ व जीआरपी की तरफ से सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया गया. इसी बीच शहर से भाजपा के कुछ कार्यकर्ता रेल मंत्री के स्वागत के लिए बुके और माला के साथ पहुंचे. इसी दौरान सुरक्षा घेरा में प्रवेश को लेकर पुलिस कर्मी और रेलवे के अधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं की बहस शुरू हो गयी. विवाद के बाद कुछ देर के लिए हंगामा होने लगा, बाद में डीआरएम सोनपुर व पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप करने पर मामला शांत हुआ.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग से प्लेटफॉर्म-1 पर शिफ्ट हुआ प्रोग्राम 

रेल मंत्री के कार्यक्रम को लेकर बीते करीब 4 दिनों से जंक्शन पर रंग-रोगन से लेकर कई तरह की तैयारियां की जा रही थीं. वहीं पहले से प्लेटफॉर्म संख्या-8 के पास बने कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग के निरीक्षण के साथ अन्य कार्यक्रम तय था. लेकिन, बेतिया से चलने में विलंब होने पर आनन-फानन में प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर कार्यक्रम शिफ्ट हो गया. देर शाम प्रोजेक्टर से लेकर तमाम तरह की व्यवस्था को प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर शिफ्ट किया गया.

ALSO READ: Muzaffarpur News: हिंदू देव-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई, रो-रोकर मांगी लोगों से माफी 

Next Article

Exit mobile version