Loading election data...

Muzaffarpur: क्षतिग्रस्त सेना का हेलिकॉप्टर बना सेल्फी प्वाइंट, रोजाना 2000 से अधिक लोग पहुंच रहे देखने

Muzaffarpur News: चार दिन पहले जिले के औराई प्रखंड में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। अब यह हेलिकॉप्टर लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट बन चुका है। रोजाना हजारों लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं।

By Aniket Kumar | October 6, 2024 12:02 PM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के जिले के औराई प्रखंड के मधुबन बेसी गांव में 4 दिन पहले बाढ़ में गिरा सेना का हेलिकॉप्टर आसपास के लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया है। रोजाना सुबह से शाम तक हजारों की संख्या में लोग दूर-दूर से क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर को देखने लोग पहुंच रहे हैं। लोग हेलिकॉप्टर को इतने पास से देखकर काफी रोमांचित हो रहे हैं। बच्चे, बूढ़ों से लेकर महिलाओं तक सभी सेना के इस हेलिकॉप्टर को देखने पहुंच रहे हैं। यहां तक कि क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर की सुरक्षा में 24 पुलिसकर्मियों की तैनाती 3 शिफ्ट में की गई है। दरअसल, एयरफोर्स के जवान घटनास्थल से बाढ़ का पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी लगातार आसपास के क्षेत्रों में बोट से पेट्रोलिंग कर रही है।

दूर से ही ले रहे सेल्फी
सेना के इस क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर के आसपास पुलिस ने छावनी बना दी है। इसके बावजूद रोजाना इसे देखने 2000 से अधिक लोग घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। हालांकि, हेलिकॉप्टर के आसपास पानी अधिक होने की वजह से लोग उसके पास तो नहीं जा पा रहे, लेकिन करीब 700-800 मीटर की दूरी पर बने पुल से हेलिकॉप्टर का दीदार कर रहे हैं और वहीं से सेल्फी भी ले रहे हैं।

क्या है पूरी घटना?
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के पास बीते बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री लेकर जा रहा था, तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने मिलकर जवानों को सुरक्षित बचा लिया। इस घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट समेत चारों जवान सुरक्षित बच गए।

जवानों ने ग्रामिणों को दिया धन्यवाद
रेस्क्यू के बाद चारों जवानों ने उनकी जान बचाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों का धन्यवाद किया। हादसे से तुरंत बाद घायल चारों जवान ग्रामीणों के प्रश्नों का जवाब नहीं दे पा रहे थे। समाजसेवी अमरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि सभी जवानों को पानी पिला व हाथ के पंखे से हवा देकर राहत पहुंचाई गयी। इसके बाद चारों जवान पूरी तरह रिलैक्स हुए। बाद में वे पास में खड़े लोगों का मोबाइल मांग कर अपनी सुरक्षित होने की जानकारी विभाग व परिजन को दिये।

Next Article

Exit mobile version