Muzaffarpur News: LJPR सांसद वीणा देवी को हत्या की धमकी देने वाले की हुई पहचान, मानसिक रूप से बीमार है आरोपी
Muzaffarpur News: लोजपा रा. की सांसद वीणा देवी को हत्या की धमकी देने वाले शख्स की पहचान हो गई है. पुलिस ने उसको ट्रैस कर लिया है. आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. हाल ही में सांसद के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी.
Muzaffarpur News: वैशाली लोकसभा क्षेत्र की सांसद वीणा देवी को मोबाइल पर कॉल करके जिस नंबर से हत्या की धमकी मिली है, पुलिस ने उसका सीडीआर निकाल लिया है. वह नंबर झारखंड के रांची में एक्टिव है. पुलिस लगातार मोबाइल की गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. जल्द ही उसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल का कहना है कि सांसद ने अपने लेटर पैड पर लिखित शिकायत देकर हत्या की धमकी देने की शिकायत दी थी. इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है. उन्होंने मोबाइल धारक को चिन्हित कर लेने की बात कही है. साथ ही उसके लोकेशन को ट्रेस कर लिया गया है. जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा.
12 सालों से है मानसिक रूप से विक्षिप्त
जानकारी के अनुसार, जिस मोबाइल नंबर से धमकी मिली है, उसका धारक पी तिवारी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. वह जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा गोविंद गांव के रहने वाले स्व रामचंद्र तिवारी का बड़ा बेटा है. वह पिछले 12 सालों से मानसिक रूप से विक्षिप्त है. मामले में पी तिवारी के छोटे भाई जलज तिवारी ने बताया कि वह 2012 से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
आरोपी का रांची से चल रहा है इलाज
शुरुआती दौर में उसका इलाज मुजफ्फरपुर के मानसिक रोग चिकित्सकों से कराया गया था. लेकिन, हालत में विशेष सुधार नहीं होने पर रांची स्थित मानसिक रोग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से वह लगातार इलाजरत है. साथ ही बताया कि पांच जनवरी रविवार की सुबह पी तिवारी को भांजे गुलशन पांडेय और तीन ग्रामीणों के साथ निजी वाहन से रांची मानसिक अस्पताल में इलाज के लिए के जाया गया है. रांची में परिजन कागजी प्रक्रिया को पूर्ण करने को लेकर प्रयासरत हैं. मंगलवार को एडमिट कर दिया जाएगा.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भगवानपुर की रहने वाली हैं सांसद वीणा देवी
मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की पार्टी LJPR की सांसद वीणा देवी को 5 जनवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर गालियां दी और गोली मारकर हत्या की धमकी दी. घटना रविवार दोपहर 12:36 बजे की है. इसके बाद भी धमकी भरे कई कॉल आए. सांसद और उनके परिवार ने दहशत में पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई. LJPR की सांसद वीणा देवी, जो मुजफ्फरपुर के भगवानपुर सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. उन्होंने पुलिस को अपने लेटर हेड पर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर उन्हें बार-बार फोन किया गया. कॉल रिसीव करने पर उन्हें गालियां दी गईं और गोली मारने की धमकी दी गई.
ALSO READ: Muzaffarpur Weather: पारा चढ़ने से लोगों को मिली राहत, दिन में धूप का साथ, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?