Muzaffarpur News: छात्र का स्कूल में टॉयलेट साफ करते फोटो वायरल, प्रिंसिपल से मांगा गया स्पष्टीकरण
Muzaffarpur News: जिले के औराई से एक स्कूली छात्र का टॉयलेट साफ करते फोटो वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बीईओ ने प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा है. पढ़ें पूरी खबर…
Muzaffarpur News: जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है. तस्वीर में एक छात्र स्कूल का टॉयलेट साफ करता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि बच्चा कक्षा 3 का छात्र है. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. पूरी घटना जिले के औराई प्रखंड का बताया जा रहा है.
बच्चे का पेट खराब था
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर के अनुसार, एक छात्र स्कूल का टॉयलेट साफ करता दिख रहा है. मामले में बीईओ ने संबंधित विद्यालय के प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम चौधरी का कहना है कि उस बच्चे का पेट खराब था. इस वजह से उसको खुद ही पानी डालने को कहा गया. पानी डालने का किसी ने तस्वीर खींच कर वायरल कर दिया.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुजफ्फरपुर से जुड़ी दूसरी खबर पढ़ें
बीते दिन मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवक बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर स्टंटबाजी करता दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक बाइक के अगले पहिये को उठाकर एक पहिये पर गाड़ी चला रहा है और युवती उसे दोनों हाथों से पकड़ कर बैठी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. साथ ही लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अन्य युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ALSO READ: Muzaffarpur News: कचरा लदे ट्रक से 265 कार्टन विदेशी शराब जब्त, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार