15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: लग्जरी कार में कर रहे थे शराब पार्टी, पुलिस ने धर दबोचा, दो युवक गिरफ्तार

Muzaffarpur News: जिले के औराई थानाक्षेत्र में एक लग्जरी कार से दो युवक शराब पार्टी करते हुए धराए गए हैं. पुलिस ने जांच अभियान के तहत दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शराब पार्टी की गुप्त सूचना मिली थी.

Muzaffarpur News: एक तरफ जहां पूरे बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. वहीं दूसरी तरफ आए दिन शराब की तस्करी पकड़ी जाती है. लोग शराब की पार्टी करते पकड़े जाते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के औराई थानाक्षेत्र से आया है, जहां एक लग्जरी वाहन में बैठ कर शराब पाटी करना दो युवकों को महंगा पड़ गया है. इस मामले में औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी राजा सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भैरो स्थान के पास दिल्ली नंबर एक लग्जरी कार में बैठ कर कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे हैं. 

शराब पार्टी की मिली थी गुप्त सूचना

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने दल बल के साथ सड़क पर वाहन जांच शुरू कर दिया. इसी दौरान एक दिल्ली नंबर लग्जरी कार को जांच के लिए रोका गया तो गाड़ी में बैठे दो युवक शराब के नशे में थे. इतना ही नहीं गाड़ी से शराब की बोतलें भी मिली. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ थाने ले गये. यहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मामले को लेकर औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. ऐसे में शराब की बिक्री और शराब का सेवन करना कानूनी अपराध है. ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना क्षेत्र से एक लग्जरी वाहन से दो लोगों को शराब का सेवन करने और गाड़ी से शराब की बरामद बोतल के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवकों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने आगे कहा कि आगे भी इस तरह का अभियान शराब कारोबारी और शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ चलता रहेगा.

ALSO READ: Muzaffarpur News: सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर शहर की ट्राफिक व्यवस्था में बदलाव, घर से निकलने से पहले पढ़ें यह जरूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें