Muzaffarpur News: देशी शराब मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, गाछी में बना रखा था पूरा सेटअप

Muzaffarpur News: पुलिस ने जिले के औराई थानाक्षेत्र के चैनपुर में एक मिनी देशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथी ही मौके से एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. कारोबारी ने गाछी में शराब बनाने का पूरा सेटअप लगा रखा था. पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा है.

By Aniket Kumar | January 6, 2025 8:29 PM
an image

Muzaffarpur News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. एक बार फिर पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से मिनी देशी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. साथ ही मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान एक मिनी शराब फैक्ट्री का पता लगाया, जहां से भारी मात्रा में देशी शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद की है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस शराब बनाने वाली जगह को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. 

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के चैनपुर गाछी की है, जहां औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब कारोबारी अवैध रूप से देशी शराब का निर्माण कर रहे हैं. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी राजा सिंह ने अपने दल के साथ चैनपुर गाछी में छापेमारी की. छापेमारी में मौके से भारी मात्रा में देशी शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद की है. साथ ही शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

60 लीटर देशी शराब बरामद

मामले को लेकर औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चैनपुर गाछी में कुछ लोग अवैध तरीके से देशी शराब बना रहे हैं. इसकी पूरी फैक्ट्री बैठा रखी है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के चैनपुर गाछी में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान 60 लीटर देशी शराब और शराब बनाने की सामग्री को जब्त किया गया. इसके अलावा पुलिस ने कई ड्रमों में रखी गई अर्ध-निर्मित शराब को नष्ट भी कर दिया है. इस कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारी रंधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

ALSO READ: Teacher Vacancy: शिक्षकों के 80 हजार से अधिक पदों पर बहाली! जानिए कब जारी होगा नोटिफिकेशन

Exit mobile version