Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाना क्षेत्र राघोपुर लीची गाछी से पुलिस ने कुख्यात विजय राय को गिरफ्तार किया है. वह अपने गिरोह के तीन- चार अपराधियों के साथ मिलकर किसी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था. पुलिस जब रेड करने पहुंची तो उसके सभी साथी मौके से फरार हो गए. वहीं, विजय राय को खदेड़ कर दबोच लिया गया. पुलिस ने उसके पास देशी लोहे का बना हुआ देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद की है.
फरार हुए अपराधियों की पहचान
फरार हुए अपराधियों की पहचान सहबाजपुर के रविन्द्र राय, अजय राय और संजय राय फरार के रूप में किया गया है. ये तीनों भी शातिर अपराधियों की लिस्ट में शामिल है. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी करने में जुटी है.नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राघोपुर लीची गाछी में तीन चार अपराधी बैठकर किसी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं. उनके पास पिस्टल भी है.
इस सूचना के आलोक में छापेमारी करके विजय राय को गिरफ्तार किया गया है. उसके जो तीन साथी फरार हुए हैं, उनमें रवींद्र राय, अजय राय व संजय राय शामिल है.
डीएसपी टू ने क्या बताया
पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. डीएसपी टू ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी विजय राय 2018 में थाना क्षेत्र में हुए बैजनाथ राय की हत्या में जेल गया था. वह चार साल तक जेल में ही रहा. इसके बाद बाहर आया. इसके बाद वह बीते 10 सितंबर के मृतक के दरवाजे पर जाकर उसके परिवार के सदस्यों को पिस्टल दिखाकर धमकी दे रहा था. उनके द्वारा कहा जा रहा था कि एक के मर्डर में छह साल जेल में रहे हैं. पूरे परिवार का मर्डर कर देंगे तो छह साल और रहेंगे.
पीड़ित परिवार के लोगों के ने पुलिस को बुलाया
पीड़ित परिवार के लोगों के द्वारा डायल 112 की टीम को बुलाया गया . इसके बाद सभी फरार हो गए थे. मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. पुलिस उसकी तलाश में जुटी ही थी. इस बीच राघोपुर में वह अपराध की योजना बनाते हुए हथियार के साथ पकड़ा गया.
पिस्टल दिखाकर गरहा में लूटा गया ऑटो बरामद, बदमाश गिरफ्तार
अहियापुर के गरहा ओपी क्षेत्र स्थित सनाठी पुल के पास हथियार के बल पर लूटे गए अशोक कुमार के ऑटो को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वारदात मं शामिल अपराधी अनिल कुमार को थाना क्षेत्र के दादर देवी स्थान से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से लूटी गई ऑटो, मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त की गई है.
एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया
डीएसपी टू विनिता सिन्हा ने बताया कि बीते 23 जुलाई की रात करीब 11 बजे गरहा थाना क्षेत्र के सनाठी पुल के पास मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर औराई के अमनौर निवासी से अशोक कुमार के साथ मारपीट कर टेम्पू और मोबाइल लूट लिया था. इस संबंध में उन्होंने गरहा थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था.
Also Read: 7 साल बाद मिली अपनी मां से लापता किशोरी, पुलिस ने की मदद
छापेमारी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया
जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की गई थी. इसी बीच मंगलवार को छापेमारी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसके निशानदेही पर लूटी गई ऑटो सहित अन्य बरामद किया गया. घटना में शामिल अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है.