Muzaffarpur News: पुलिस ने कब्र खोद कर महिला का शव निकाला, ससुराल वालों पर हत्या कर शव दफनाने का आरोप
Muzaffarpur News: जिले के बरूराज के नाजिर हुसैन की पत्नी नूरजहां खातून की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद महिला का शव कब्र से बाहर निकाला है. मामले की जांच तेज हो गई है. मृतक महिला के ससुरालियों पर हत्या कर शव दफनाने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर…
Muzaffarpur News: जिल के बरूराज थाना क्षेत्र के बाड़ा बैद्यनाथ गांव के रहने वाले नाजिर हुसैन की पत्नी नूरजहां खातून की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी के आदेश पर पुलिस ने दो दंडाधिकारियों के सामने बीते दिन यानी शनिवार को बाड़ा बैद्यनाथ गांव के कब्रिस्तान से शव को निकाला गया. मृतका के शव को जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतका की मां ने दर्ज कराई थी FIR
बता दें कि नूरजहां खातून की मां व सारण जिले के मढ़ौरा थाने के बहुआरापट्टी निवासी स्व. असगर मियां की पत्नी चानो खातून ने बरुराज थाने में बीते 21 जनवरी को अपनी बेटी नूरजहां खातून की फंदा लगाकर हत्या करने और शव को छिपाने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करायी थी. मामले में मृतका के पति नाजिर हुसैन, अलमुद्दीन, मोहम्मद हाफिज, जादिया खातून और मोहम्मद शकील को आरोपी बनाया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गांव के ही कब्रिस्तान में शव को गाड़ा
सभी आरोपी बरूराज थाना क्षेत्र के बाड़ा बैद्यनाथ गांव के रहने वाले हैं. पुलिस की तरफ से जांच चल ही रही थी कि मृतका की मां को पता चला कि उसकी बेटी का शव हत्या करने के बाद ससुराल वालों ने गांव के ही कब्रिस्तान में गाड़ दिया है. उसने इसकी सूचना बरूराज थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे को दी. इसके बाद शव बरामदगी के लिए पुलिस ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी के न्यायालय में अर्जी दाखिल की. शनिवार को बरूराज पुलिस ने दंडाधिकारियों की मौजूदगी में शव की तलाश शुरू की गई. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने शव बरामद होने की पुष्टि की है.